नेशनल मीडिया फेस्टिवल में जाट कॉलेज,रोहतक की टीम ने जीती ओवरआल ट्रॉफी, C.R.S.U जींद रहा रनरअप

Amit Grewal
पानीपत के नेशनल मीडिया फेस्ट में ओवरऑल ट्रॉफी लेते रहे जाट कॉलेज रोहतक के छात्र । भूमि दर्पण 24

पानीपत :  आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार  को “प्रेरणा उत्सव 2024″ 10 वें नेशनल मीडिया फेस्टिवल का शानदार आयोजन ओ.पी शिंगला सभागार व” कॉन्फ्रेंस हॉल में करवाया गया। इस उत्सव में पंजाब व हरियाणा के 10 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थीयों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रात: कालिन सत्र के शुभारंभ पर चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब के जनसंचार विभाग के डीन डॉ. आशुतोष मिश्रा ने  शिरकत की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर  का स्वागत किया।

एक नज़र:जाट कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव आज

डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में पत्रकारिता की अहम भूमिका है, पत्रकार समाज में हर वर्ग की आवाज को उठाता है। पत्रकारिता सीखने की प्रक्रिया है और इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने नेशनल मीडिया फेस्टिवल में  पहुंचे सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर बधाई दी, साथ ही उन्होंने “प्रेरणा उत्सव 2024” के शानदार आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ है, मीडिया में रोजगार की अपार संभावना है, नई-नई तकनीकों के माध्यम से चंद सैकड़ों में सूचनाएं का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि नई नई तकनीकीयां सीखकर विद्यार्थी नई बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं।

पुरस्कार वितरण समरोह सत्र में वरिष्ठ पत्रकार ध्रमेंद्र सिंह भदोरिया ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। ध्रमेंद्र सिंह भदोरिया ने अपने सम्बोधन में कहा की आज मीडिया का स्नेरियो बदल रहा है, मीडिया में नई नई तकनिकीयों से पारदर्शिता आ रही है, हमें मीडिया में हो रहे बदलाव को समझना है, डरना नहीं है,हमें नई-नई तकनिकीयों को समझना है और एक दूसरे के साथ समझकर कार्य करना चाहिए। तकनिकी का सदुपयोग करना चाहिए।

एक नज़र: पेरिस ओलंपिक से बाहर हुए रेसलर बजरंग पूनिया

ये रहे परिणाम : –

  1. न्यूज रीडिंग में जाट कॉलेज रोहतक ने प्रथम स्थान, आई.जी कॉलेज कैथल  की टीम ने द्वितीय स्थान व चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  2. आर.जे.हंट में जाट कॉलेज रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब की टीम ने द्वितीय स्थान व आई.जी.एम.एन.वी कॉलेज कैथल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  3. फोटो कैप्शन राइटिंग में चोधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद , की टीम ने प्रथम स्थान, गुरूग्राम  यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की टीम ने द्वितीय स्थान व जाट कॉलेज रोहतक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  4. न्यूज़ रिपोर्टिंग में राजकीय  महाविद्यालय गुरूग्राम की टीम ने प्रथम स्थान, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी,जींद की टीम ने द्वितीय स्थान व जाट कॉलेज रोहतक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  5. ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में राजकीय  महाविद्यालय गुरूग्राम की टीम ने प्रथम स्थान, पं. चिरणजी लाल राजकीय महाविद्यालय, करनाल की टीम ने द्वितीय स्थान व गुरूग्राम  यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  6. पेज मेकिंग में श्री लाल नाथ  हिंदू कॉलेज,रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी,जींद की टीम ने द्वितीय स्थान व . चिरणजी लाल राजकीय महाविद्यालय, करनाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  7. शॉर्ट मूवी में श्री लाल नाथ  हिंदू कॉलेज,रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, जाट कॉलेज, रोहतक की टीम ने द्वितीय स्थान व चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी,जींद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नेशनल मीडिया फेस्ट में चितकारा यूनिवर्सिटी से आरजे हंट विजेता नंदीनी व न्यूज रीडींग में विजेता रीतु कुमारी को सम्मानित करते मुख्यअतिथि।

जाट कॉलेज,रोहतक की टीम को मिली ओवरआल ट्रॉफी और चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी,जींद को रनरअप ट्रॉफी मिली सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आर्य महाविद्यालय की टीम इस प्रतियोगिता में स्वयं भाग न लेकर इस आयोजन को आयोजित करती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत मायने नहीं रखती,  हमें सभी अवसरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, मंच के माध्यम से प्रतिभा निखरती है। उन्होंने दूर-दराज से आए महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के अध्यापकगणों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रो.विजय सिंह और प्रो.शिवांक रावल ने किया। इस दौरान कई विद्यार्थियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

एक नज़र: ग्रुप D की भर्ती में हुआ तीन सगे भाई बहनों का सिलेक्शन :कर्जा लेकर पढ़ाया था मां बाप ने, परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

Share This Article
2 Comments