छोटू राम बहुतकनीकी रोहतक में 63वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Amit Grewal
विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यअतिथि व प्राचार्य सुभाष दहिया।
रोहतक: बुधवार 20 मार्च को छोटू राम बहुतकनीकी में आज 63वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल रघुबीर छिकारा की धर्मपत्नी विद्या छिकारा व  उनके सुपुत्र योगराज छिकारा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक क्षमताओं में भी वृद्धि होती है। प्रत्येक इंसान को दिन में कम से कम 1 घंटा जरूर खेलना चाहिये ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके।

विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए 10 लाख की लागत से बनेगी  कैंटीन

उन्होंने सभी खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया तथा खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने बहुतकनीकी में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए तकरीबन 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कैंटीन को बनवाने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर एस डी ओ राजेश रूहिल, 1995 बैच के पूर्व छात्र कमल कपूर व पूर्व सरपंच ओमप्रकाश विशिष्ट अतिथि रहे। प्रिंसिपल सुभाष दहिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा।

ये रहे नतीजे

आज की खेल प्रतियोगिताओं में लडक़ों की 800 मीटर रेस में रोहित प्रथम, अमन पुनिया द्वितीय तथा साहिल तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में पहले स्थान पर विक्रांत, दूसरे पर केशव तथा तीसरे स्थान पर अमन रहा। वहीं लम्बी कूद में रोहित ने पहला, केशव ने दूसरा तथा हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं लड़कियों की 100 मीटर रेस में किरण ने पहला, काजल ने दूसरा तथा खुशबू ने तीसरा स्थान पाया। वहीं 200 मीटर रेस में रिया ने पहला, किरण ने दूसरा तथा काजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जेवलिन थ्रो में काजल ने पहला, नमिता ने दूसरा तथा मानसी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ये रहे मौजूद सदस्य

इस मौके पर भीम सिंह हुड्डा, जय कंवर, डॉ. सुखबीर किन्हा, अशोक  देशवाल, डॉ. सितेन्द्र पावडिय़ा, बिजेन्द्र हुड्डा, प्रवीण कोहाड़, राजीव शर्मा, डॉ. नीलम मलिक प्रियंका शर्मा, अजेता, मनीषा हुडा, आशिमा सिंह, इज़्ज़ा,सरोज गुलिया, लेफ्टिनेंट अलोक कुमार,जगबीर बूरा, राजू नांदल, दलबीर, वजीर नांदल, प्रवीण दहिया, सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Share This Article
2 Comments