434 रन से जीता भारत ने राजकोट टेस्ट

Himanshu Ahlawat

इंग्लैंड 122 पर ऑलआउट, जडेजा को 5 विकेट; यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक: रवींद्र जडेजा ने मार्क वुड को लॉन्ग ऑफ पोजिशन पर कैच आउट कराया। वुड ने 15 बॉल पर 33 रन बनाए। इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 122 रन पर सिमट गई। टीम को 434 रन से हार का सामना करना पड़ा। जो भारत की टेस्ट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। जडेजा ने पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने वुड के अलावा ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स को भी पवेलियन भेजा। रविचंद्रन अश्विन ने टॉम हार्टले को बोल्ड किया। हार्टले ने 36 बॉल पर 16 रन बनाए। उन्होंने बेन फोक्स के साथ 32 रन की पार्टनरशिप की थी।

एक नजर : हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा की रैली कैंसिल: कांग्रेस का जवाब – BJP कैसे यात्रा निकाल रहीं है

इंग्लैंड को तीसरे सेशन में ओली पोप के रूप में पहला झटका लगा। पोप 14 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। 10वें ओवर की चौथी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर फेंकी। पोप कट करने गए लेकिन फर्स्ट स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए। उनसे पहले जैक क्रॉले और बेन डकेट दूसरे सेशन में आउट हुए थे। इंग्लैंड ने 21वें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए। टीम ने शुरुआती 12 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए थे। जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली और टीम को फिफ्टी तक पहुंचाया। नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे जॉनी बेयरस्टो 3 ही गेंदें खेल सके। उन्हें भी रवींद्र जडेजा ने ही पवेलियन भेजा। 12वें ओवर की पहली बॉल जडेजा ने फुलर लेंथ फेंकी। बेयरस्टो ने स्वीप शॉट खेला लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लगी। भारत ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। बेयरस्टो ने 4 रन बनाए।

एक नजर : ISRO ने किया INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च

TAGGED: , , ,
Share This Article
Leave a comment