रोहतक। दीनबंधु छोटूराम किसानों और मजदूर वर्ग के मसीहा थे, उनमें परोपकार और न्याय की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। चौधरी छोटूराम देश के पहले बड़े कृषि सुधारक के साथ-साथ शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के रूप में भी जाने जाते हैं। यह उद्गार बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राजस्थान के तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ योगी ने जाट कॉलेज के सभागार में आयोजित रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर और अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथियों का प्रशासक के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत व छोटूराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. सुभाष दहिया व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। छोटूराम जन्मोत्सव समारोह के कॉलेज स्तरीय समारोह में सभापति जयसिंह पंवार रहे। इस दौरान संस्था के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
डिस्पेंशरी को पुनः संचालित करने के लिए डॉक्टर्स की नियुक्ति होगीः
महंत बालकनाथ योगी जी ने संस्था के नव नियुक्त सदस्यों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों से कहा कि वे इस पावन पवित्र संस्था को विश्व स्तरीय सुविधाएं देकर आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि 111वर्ष पूर्व स्थापित जाट संस्था ने लाखों लोगों के जीवन में शिक्षा का प्रकाश जलाकर देश के विकास में अह्म योगदान दिया है। उन्होंने वर्षों पहले संस्था में बाबा पूर्णनाथ के नाम पर स्थापित डिस्पेंशरी को पुनः संचालित करने और वहां पर डॉक्टर्स की नियुक्ति करवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम ने आजीवन किसानों के अधिकारों की लड़ाई लडकर उनका अधिकार दिलाया। उन्होंने किसान और मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किया, उसे किसान वर्ग कभी भी भूला नहीं पाएगा।चौधरी छोटूराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम भावी पीढ़ी को आगे बढने की सीख देते हैं।
हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढने की सीख सर छोटूराम द्वारा ही दी गईः पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर
अतिविशिष्ट अतिथि हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि रहबर ए आजम दीनबंधु ने समाज में प्रकाश लाने के लिए शिक्षा को बहुत बड़ा माध्यम माना जिसके लिए उन्होंने उत्तर भारत की सबसे बड़ी शिक्षण संस्था स्थापित करने में अह्म योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इस पावन पवित्र संस्था से निकले विद्यार्थी विदेशों में अपनी सेवाएं देकर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में भाईचारे की भावना के साथ हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढने की सीख सर छोटूराम द्वारा ही दी गई है। उन्होंने अपने नीजि कोष से 11 लाख रुपए संस्था के विकास के लिए दान स्वरूप दिए।
अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे संस्था के विकास और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए ओर ज्यादा प्रयास करें। ताकि समय के अनुसार संस्थाओं में और नए-नए रोजगारमुखी कोर्स लाए जा सकें। उन्होंने मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि का आभार जताते हुए 11 लाख रुपए संस्था के विकास कार्यों के लिए दिए।
इस अवसर पर छोटूराम जन्मोत्सव समिति के प्रधान डॉ. सुभाष दहिया, उपप्रधान सुमनलता श्योराण, महासचिव डॉ. मुनीष नांदल, सहसचिव डॉ. जोगेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष डॉ. सुखबीर किन्हा, जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी, एमकेजेके की प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब, जाट स्कूल के प्राचार्य वीके तोमर, सीआर बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुनीता आर्या व कमेटी के सभी पदाधिकारी, कमेटियों के कन्वीनर, बड़ी संख्या में छोटूराम के अनुयायी, सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कई सदस्यों ने दिया दान तथा सदस्यों को किया सम्मानित
छोटूराम जन्मोत्सव समारोह के दौरान जाट संस्था के नवनिर्वाचित कॉलेजियम सदस्यों को संस्था का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख तौर पर पूर्व उपप्रधान नरेश कुमार, कृष्णा देवी, राजेंद्र सिंह (राजे), प्रवीन, कृष्ण, समरजीत, नवीन, देवेंद्र, जसमेर, अश्विनी, प्रदीप मलिक, कश्मीर सिंह, बलवान मलिक, अरविंद सांगवान, राजेश कुमार, रविंद्र लाठर, धर्मराज, ईश्वर सिंह, सुनील कुमार, प्रेम हुड्डा, दिलबाग नेहरा सहित कई सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेजियम सदस्य राजेंद्र सिंह (राजे) की ओर से संस्था के कार्यों के लिए पांच लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रुपए का चैक मुख्य अतिथि तिजारा के विधायक बाबा बालकनाथ के माध्यम से दिया गया। ईश्वर सिंह और अनूप बुधवार ने 51-51 हजार रुपए संस्था के लिए दान में दिए।