जाट कालेज के 15 विद्यार्थियों के दल ने इंटर कालेज कल्चरल फेस्ट में पाए 16 मेडल

Amit Grewal

रोहतकः अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महावद्यिालय के छात्र-छात्राओं ने फरीदाबाद में आयोजित हुई इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट की अनेक विधाओं में 16 मेडल प्राप्त किए। प्रतियोगिताओं का आयोजन गर्वमेंट कॉलेज खेरी गुरजन में हुआ जिसमें प्रदेश के महाविद्यालयों ने भाग लिया था। और इस प्रतियोगिता में जाट कॉलेज के 15 विद्यार्थियों के दल ने हिस्सा लिया। फेस्ट में अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमें से हिन्दी डेक्लेमेशन, हरियाणवी कविता, कविता पाठ हिन्दी , कविता पाठ इंग्लिश, वाद्य संगीत, एकल नृत्य, नुक्कड़ नाटक, मिमिक्री व स्टैंड अप कॉमेडी जैसी विधाओं में मेडल पाए।

ये रहे विजेता प्रतिभागी:

हिमांशु अहलावत, रोहित, अरमान, जतिन मलिक, अंशु, कमल अत्री, खुशी, रिया, खुशबू, दीपिका, वर्षा, वीरेन्द्र दुगल, लेखा, अपराजित और कृष्णा ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में शानदान प्रर्दशन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं।

कॉलेज प्राचार्या व शिक्षकों ने दी शुभकामनाएंः

इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट में प्रतिभागियों की सूचना मिलने पर कालेज प्राचार्या डा. शबनम राठी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भाविष्य की कामना की। साथ ही कॉलेज के विभिन्न प्राध्यागणों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की व उनको शुभ आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधार्थियों के दल के इंचार्ज हिन्दी विभाग से डॉ. रेखा रानी व डॉ. प्रदीप बल्हारा रहे।

Share This Article
Leave a comment