रोहतक। पानीपत मे अयोजित 10वें नेशनल मीडिया फेस्टिवल में जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी ओवरऑल ट्रॉफी के विजेता बने। पानीपत के आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित 10वें नेशनल मीडिया फेस्टिवल ‘प्रेरणा उत्सव 2024’ में विद्यार्थियों ने 7 स्पर्धाओं में से पांच स्पर्धाओं में जीत हासिल की।
कॉलेज पहुंचने पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्राचार्या डॉ. शबनम राठी और स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी। इस उत्सव में पंजाब व हरियाणा के 10 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लिया। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य करने को प्रेरित किया। विभाग की कन्वीनर डॉ. मुनीष नांदल और डॉ. रामिंद्र हुड्डा ने भी विद्यार्थियों की प्रतिभा की जोरदार प्रशंसा की।
एक नज़र:भाजपा की प्रयोगशाला, 48 घंटे में नायब सैनी बने हरियाणा के नये मुख्यमंत्री
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि हमारे विभाग के बीजेएमसी और एमएजेएमसी के 15 विद्यार्थी डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा के मार्गदर्शन में सात स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये रहे विजेता
- न्यूज रीडिंग में शिखा कौशिक प्रथम स्थान पर रही।
- आरजे हंट में जतीन मलिक प्रथम स्थान पर रहे।
- फोटो कैप्शन में अमित ग्रेवाल को तीसरा स्थान मिला।
- शॉर्ट मूवी में जतीन मलिक और उनकी टीम को दूसरा स्थान मिला।
- न्यूज रिपोर्टिंग में निधि भारद्वाज और कमल तीसरे स्थान पर रहे।
डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी बेस्ट कंटेट की मूवी मानी गई। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे मौजुद सदस्य
इस अवसर पर डॉ. सुशीला डबास, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा, डॉ. शमशेर तोगडिय़ा, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. विवेक दांगी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।