जाट कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ”ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज” पुस्तक की भेंट

Amit Grewal
रोहतक जाट महाविद्यालय में पुस्तक को भेंट करते कुल्दीप सिंह।

रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमडीयू के पूर्व छात्र कुल्दीप सिंह ने अपनी पुस्तक, जिसका शीर्षक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज” भेंट की। पुस्तक को प्राप्त करते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. जसमेर हुड्डा व अंग्रेजी विभाग से प्राध्यापक डा. रामेन्द्र हुड्डा ने पुस्तक के विषयों की काफी सहराना की। 


एक नजर : लोकसभा आम चुनाव के दौरान अवैध रूप से नहीं होने दी जाएगी शराब की बिक्री


कुल्दीप सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में कुल 217 पृष्ठ है जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के संदर्भ में चुनौतियों पर प्रकाश डाला गाया है। पुस्तक में लगभग 16 विषयों पर गांव, गांव का विकास, पंचायत और पंचायती राज पर गहनता से लिखा गया है। उन्होंने बताया कि वो वर्ष 2012 में मास कम्युनिकेश्न से एमफील उत्तीर्ण कर चुके हैं। इस अवसर पर जर्नलिस्ट परविंद्र कुमार, छात्र निधि झां भारद्वाज, लेखा प्रजापति, हिमांशु अहलावत, कुमकुम जांगड़ा, युवा एंकर शिखा कौशिक, विरेन्द्र दुग्गल व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।


एक नजर :नवरात्रों पर विशेष मुहिम चलाएगी सुनो नहरों की पुकार मिशन की टीम


 

Share This Article
2 Comments