हरियाणा। लोकसभा चुनाव के कुछ महीने ही बाकी हैं और राजनीति उठा पलट चरम पर है। मंगलवार को हरियाणा की राजनीति में हुए नए बदलाव के बाद आज 13 मार्च को बीजेपी की हरियाणा लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आज ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा से इस्तीफा दिया है और अब करनाल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विभिन्न सीटों पर मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता जगत प्रकाश नड्डा ने की। इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एक नजरःहिसार के हांसी अस्पताल में पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी, 36 लाख रुपए का आएगा खर्चा ।
हरियाणा की 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का ब्यौराः
अंबाला लोकसभा सीट से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धरमबीर सिंह, गुरूग्राम से राव इंद्रजीत सिंह यादव व फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर चुनाव लड़ेंगे।
अन्य राज्यों के लोकसभा सीटों की भी लिस्ट जारीः
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह के द्वारा जारी लिस्ट में हरियाणा के अलावा दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड राज्य शामिल है।
एक नजरः नेशनल मीडिया फेस्ट में जाट कॉलेज ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी