रोहतक। जाट कालेज के एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथा दिन स्वयंसेवकों का मैडीटेशन, योग, फाइन आर्ट व विदेशों में उच्च शिक्षा को लेकर विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए। मुख्य वक्ताओं का कालेज प्राचार्या डा. शबनम राठी व कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया। पहले सत्र में हार्टफुलनेस मैडीटेशन संस्था से पहुंचे फुलसिंह ढाका व ब्रिगेडियर एम.एस. हुड्डा ने वालंटियर्स को योग और मैडीटेशन करवाकर तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया। अगले सत्र में कानन इंस्टीट्यूट करनाल व राइज हाइ इमीग्रेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सेवकों को विदेशों में उच्च शिक्षा को लेकर ज्ञानावर्धन किया गया। डा. सुनीता मलिक ने बताया कि मंजिल तक पहुंचना है, कुछ हासिल करना है तो संघर्ष स्वाभाविक है।
वहीं कानन ग्रुप से राकेश सचदेवा ने स्वयं सेवकों को उच्च शिक्षा को लेकर वालंटियर्स का ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि विदेशों में पढ़ाई कर युवा अपना करियर बना सकते हैं। सांयकालीन सत्र में आर्टिस्ट मनोज मलिक ने फाइन आर्ट संबंधी जानकारी देकर स्वयं सेवकों को पेंटिग इत्यादि के प्रति रूचि रखने के टिप्स दिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. सुशीला डबास, डा. जसमेर हुड्डा, डा. शमशेर धनखड, डा. शीशपाल राठी, स्वयं सेवक मौजूद रहे।
एक नज़र:-नहरों को बचाना एक अपने आप में श्रेष्ठ व पुनीत कार्य है: क्रांतिकारी संत डॉ. अवधेश पुरी जी महाराज