Match 7 Tata IPL Update CSK की लगातार दूसरी जीतःशिवम-रचिन की विस्फोटक पारियां

Himanshu Ahlawat
file photo

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने मंगलवार को मौजूदा सीजन के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया। इस जीत से CSK 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। चेन्नई ने सीजन ओपनर में RCB को इसी मैदान पर हराया था।


एक नज़र:नहर में राख प्रवाहित करने गए मां और बेटे, पैर फिसलने से बेटा डूबा, तालाश जारी


 

चेपॉक स्टेडियम में 207 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इससे पहले, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। रचिन रवींद्र (20 बॉल पर 46 रन) और शिवम दुबे (23 बॉल पर 51 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जबकि कप्तान ऋतुराज गावकवाड ने 36 बॉल पर 46 रन का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले।

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए। शेष बैटर कुछ खास नहीं कर सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए।


एक नज़र:हवन-यज्ञ के साथ किया नए सत्र का शुभारंभ


Share This Article
1 Comment