रोहतक। मदीना गांव के लोगों के लिए खुशखबरी है कि गांव में नेशनल हाईवे के साथ लगते बाईपास के समीप नया बस स्टैंड बनाया जाना है। इसके लिए मुख्यालय से अप्रूवल मिल चुकी है, लेकिन मुख्यालय ने जगह का निरीक्षण करने के आदेश दिए तो अधिकारियों ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद अधिकारी अब मुख्यालय को रिपोर्ट सौपेंगे, ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। मदीना गांव से निकल रहे नेशनल हाईवे नंबर 9 के समीप पंचायत की तीन एकड़ जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाना है। हालांकि विभाग की तरफ से यह प्रस्ताव काफी पहले ही मुख्यालय भिजवा दिया गया था। इस पर अब आगामी कार्रवाई के आदेश के लिए जीएम रोडवेज का पत्र प्राप्त हुआ था।
एक नज़र:-ईशा पांचाल ने अब तक किए 500 से अधिक हरियाणवी लोकगीत रिकोर्ड, गुरू सोमेश जांगडा से मिली सीख
आमजन के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
मदीना गांव में बस स्टैंड का निर्माण किया जाता है तो यहां के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। बस स्टैंड चालू होने के बाद से मदीना व मोखरा गांव के लोग यहां से दिल्ली, हिसार, सिरसा व चंडीगढ़ के लिए भी बस पकड़ सकेंगे। ऐसे में तीन पहिया वाहन चलाने वाले चालकों के लिए भी काफी सुविधा होगी। क्योंकि मदीना से एक किलोमीटर तो मोखरा से साढ़े चार किलोमीटर की दूरी पर इस बस स्टैंड का निर्माण होगा।
– जयवीर हुड्डा, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज डिपो।