लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर औपचारिक रूप से घोषण हो चुकी है। हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में मतदान होंगे। चुनाव को लेकर केंद्र व राज्य स्तर पर तैयारी चल रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में NCC एवं NSS के स्वयंसेवकों की पोलिंग स्टेशनों पर ड्यूटी लगाई गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताआं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है।
दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था:
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव आयोग ने दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। राज्य में लगभग 1.48 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।
एक नजर : ईमानदारी अभी जिंदा है… गुम हुआ मोबाइल मिला, मालिक को सौंपा
रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था:
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन श्रेणियों के मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ NCC एवं NSS के स्वयंसेवकों को उनकी सहायता के लिए तैनात किया जाए। चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनावों से सम्बन्धित जानकारी के लिए सक्षम एप भी बनाया है। अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग तथा अध्यापक बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दें और उन्हें अपने अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहें।