पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने एनएसएस शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश

Amit Grewal
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवक

रोहतक। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों द्वारा 14 फरवरी को कॉलेज कैंपस में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने मां सरस्वती की आराधना करके बसंत पंचमी का अभिनंदन किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने कॉलेज कैंपस में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर में फैले हुए प्लास्टिक व कचरे को एकत्रित करके स्वच्छता का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन डांगी और डॉ शैली दलाल के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने नेकीराम चौक पर नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली तथा युवा पीढ़ी को नशा, तंबाकू, शराब व ड्रग्स जैसे व्यसनों से दूर रहने के लिए जागरूक किया।

एनएसएस की ओर से आरडी परेड में शामिल होने वाली स्वयं सेविकाओं को किया सम्मानित

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment