पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट करते हुए 7000 से अधिक उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब ऑफर लेटर एसएमएस के माध्यम से भेजे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में विभिन प्रकार के लालच देकर लोगों का काम हो रहा है, यह सरासर गलत है।
मुख्यमंत्री ने साथ ही आम लोगो से यह भी आग्रह किया कि HKRN में किसी भी कार्य के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन में ना आएं, क्योंकि निगम के तहत पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित प्रक्रिया को अपनाकर ही युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं।
एक नज़र:UP Police पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड STF ने पकड़ा, प्रिंट होने के बाद आउट हुआ था पेपर
उन्होंने बताया कि आज जिन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया, उनमें लेवल-1 से लेवल-3 तक के पद शामिल हैं। इन पदों में विभिन्न अध्यापकों के 4216, चपरासियो के 650, सफाई कर्मचारियों के 787, चौकीदार के 466, पटवारियों के 226, ड्रा इवरों के 52, शिफ्ट अटेंडेंट के 50, स्टाफ नर्स के 14, लीगल असिस्टेंट के 22, सहायक लाइनमैन के 24 पद सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित खत्री ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर रखे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे अनुबंध आधार पर कर्मचारी रखने की पहल करते हुए एचकेआरएन का गठन करवाया है।
अब तक निगम के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका चयन ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से किया गया है।
एक नज़र:जिला परिषद के वर्तमान सदन द्वारा अब तक 54 विकास कार्य स्वीकृत :- मंजू हुड्डा