हवन-यज्ञ के साथ किया नए सत्र का शुभारंभ

Amit Grewal

रोहतक। स्टार एकेडमी के नए सत्र का शुभारंभ मंगलवार को हवन-यज्ञ के साथ प्रारम्भ किया गया। एकेडमी के निदेशक अमित हुड्डा सहपरिवार यज्ञमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ सम्पन्न करवाया। नए सत्र के शुभारंभ सभी छात्र उत्साहित दिखे।


एक नजर:नहर में राख प्रवाहित करने गए मां और बेटे, पैर फिसलने से बेटा डूबा, तालाश जारी


श्री अमित हुड्डा ने विधि पूर्वक पूजन कर यज्ञ की अग्नि में घी सामग्री से आहुतियां डालकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह वर्ष 2023-24 के सेशन में विद्यार्थियों ने मैरिट में आकर एकेडमी का नाम रोशन किया है। उसी तरह वर्ष 2024-25 में भी विद्यार्थी लगन मेहनत के साथ शिक्षा गृहण करके मैरिट में अपना स्थान बनाएंगे। इसी उद्देश्य को लेकर आज पावन यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


एक नजर:सोनीपत के खरखौदा सब्जी मंडी में होलिका दहन में युवक ने लगाई छलांग


 

Share This Article
1 Comment