रोहतक: महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के सबंद्ध कॉलेज में पढ़ने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर एमडीयू में सम्मानित किया गया। सियासते झज्जर की छात्रा दक्षिता गुलिया व सीआरए की छात्रा आकांशा ने 26 जनवरी को देश की 148 एनएसएस की स्वयं सेविकाओं के साथ कर्तव्य पथ पर एमडीयू और एनएसएस का प्रतिनिधित्व किया। एमडीयू में मंगलवार 13 फरवरी को 37वें इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ वेस्ट जोन युवा महोत्सव के समापन पर एमडीयू कुलपति राजबीर सिंह व उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण के द्वारा दोनों स्वयं सेविकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दक्षिता गुलिया के पिता धर्मबीर गुलिया ने बताया कि बेटियों ने खुद की मेहनत से उपलब्धि हासिल की है और हमारा आशीर्वाद सदैव बेटियों साथ है। स्वयं सेविका दक्षिता गुलिया ने बताया कि आरडी परेड में शामिल होने से पहले प्री आरडी शिविर और आरडी शिविर का हिस्सा रहीं। मुझे खुशी है कि गणतंत्र दिवस पर एनएसएस परेड के लिए हमें चयनित किया गया और और कर्तव्य पथ पर एनएसएस टुकड़ी के साथ चलाया गया।