रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में 37 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद मंगलवार को उप अधीक्षक श्री ओमप्रकाश हुड्डा सेवानिवृत हो गए । कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गई। सभी कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
एक नज़र:मलेरिया उन्मूलन के लिए किया नाटक का मंचन :- डॉ अनिल बिरला
वहीं कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने इनके कार्यकाल से जुड़ी यादों को साझा किया। जाट कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने इनके कार्यों की सराहना की व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और कॉलेज से हमेशा जुड़ाव रखने को कहा। इस दौरान श्री ओमप्रकाश हुड्डा की धर्मपत्नी सत्तोदेवी और उनके दोनों बेटे दीपक हुड्डा, अंकित हुड्डा व बेटी ज्योति व साथ में पुत्रवधु श्रद्धा भी मौजूद रहीं ।
एक नज़र:मलेरिया रोकने मे जन जन का सहयोग जरूरी :- डॉ बिरला
श्री ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि कॉलेज में जो प्यार व सम्मान उन्हें मिला है वे जीवनभर इसके लिए ऋणी रहेंगे। स्टाफ सदस्यों ने हर कार्य में उनका सहयोग किया। इस कारण वे अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा सकें। इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक नज़र:जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन