प्रधान मंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू,जाने पूरी प्रक्रिया :

Himanshu Ahlawat
फ़ाइल फ़ोटो
भारत सरकार द्वारा गरीबों और बेघर लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार अपना पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार पक्के घर का निर्माण करने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है इसी के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। इस योजना में निम्न आय तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वालों को शामिल किया गया है। इन वर्गों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि के साथ अन्य अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।

ऑनलाइन करें आवेदन :

यह योजना बहुत लंबे समय से चली आ रही है लेकिन इस योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी आवास योजना था जिसे 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के परिवार उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताओं का निर्धारण किया गया है जिन्हें पूरा करने वाले परिवारों को ही इस योजना हेतु पात्र माना जाएगा और उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। इस योजना के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को 130000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इसी के साथ उन्हें घरेलू सामान खरीदने में सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

पीएम आवास योजना हेतु जरूरी योग्यता :

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताओं का निर्धारण किया गया है जिन्हें पूरा करने वाले परिवार को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा यह योजनाएं निम्न प्रकार है :-
• इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
• इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए।
• इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कच्चा मकान होना अनिवार्य है।
• आवेदन करने वाले परिवार में कोई भी व्यक्ति सेवानिवृत्ति या सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
• इस योजना में आवेदन करने वाले परिवार के द्वारा अन्य किसी आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
• पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

पीएम आवास योजना का लाभ :

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार पक्के मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकता है। इसके साथ इन्हें निर्माण के लिए ब्याज सब्सिडी तकनीकी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है जिनके माध्यम से वह एक अच्छे घर का निर्माण कर सकें। इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि आपकी वार्षिक आय पर निर्भर करती है।

पीएम आवास योजना में आवेदन कैसे करें :

अगर आप ऊपर बताई गई सभी न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करने की क्षमता रखते हैं तो आप इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आवेदन कर सकते हैं :-
• इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
• इसके बाद इसके मुख्य पृष्ठ पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
• इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने शहरी आवास योजना तथा ग्रामीण आवास योजना में से उपयुक्त विकल्प का चयन करना होगा।
• उपयुक्त विकल्प चयन करने के बाद आपके सामने शहरी आवास योजना या ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
• इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

Share This Article
Leave a comment