गुरूग्राम में हरियाणा सरकार की ओर से महा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन आगामी 25 फरवरी को ‘‘गुरूग्राम मैराथन माई सीटी माई रन’’ का मेगा इंवेट होने जा रहा है। इसमें विजेताओं को लाखों का इनाम जितने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीएम मनोहर लाल रहेंगे तथा एंबेसडर मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन है। मैगा इंवेट 25 फरवरी को गुरूग्राम के सेक्टर 29 में लेजर वैली में आयोजित होगा। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को 22 फरवरी तक आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। मैराथन ओपन कैटेगरी व मास्टर कैटेगरी में होंगे।
ओपन कैटेगरी के रहेंगे ये ईनामः
42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रथम स्थान पर 1.5 लाख, द्वितीय पर 1 लाख व तृतीय पर 75 हजार रूपये इनाम रहेगा। और 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर एक लाख, द्वितीय पर 75 हजार व तृतीय पर 50 हजार रूपये इनाम रहेगा। वहीं 10 किलोमीटर रन में प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार व तृतीय स्थान पर 20हजार रूपये इनाम रहेगा।
मास्टर कैटेगरी में फुल मैराथन में 50 हजार तो वही हाफ मैराथन में भी 50 हजार रूपये इनाम रहेगा। विभिन्न कैटेगरी में अन्य पुरस्कारों के लिए आप मैराथन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं।
एक नजर : 27 फरवरी से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, लगभग साढ़े पांच लाख छात्र लेंगे भाग
दौड़ भारत की प्रगति और क्षमता का प्रतीक : सीएम मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खेल क्रांति को सशक्त बनाने के लिए युवाओं की सराहना की है। खेल क्रांति की कड़ी में उन्होंने कहा कि दौड़ न केवल खेल उत्कृष्टता का उत्सव है, बल्कि यह शहर को दृढ़ संकल्प, गर्व, एकजुटता और परिवर्तन के साथ एकजुट करती है। दौड़ भारत की प्रगति और क्षमता का प्रतीक है, और यह याद दिलाती है कि जब हम एक समुदाय के रूप में एक साथ आते हैं तो कुछ भी संभव है।
एक नजर : 23 वर्षीय किसान की गोली लगने से हुई मौत, खनौरी बॉर्डर पर हुआ हादसा