रोहतक : लोकसभा क्षेत्र के सभी राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रत्याशियों का आह्वान किया है कि वे नामांकन पत्र दाखिल करते समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करें। इन हिदायतों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों की 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहन तथा चुनाव प्रत्याशी सहित केवल 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते है।
एक नजर:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं,
अजय कुमार ने सभी राष्ट्रीय और राज्य पार्टियों तथा सभी सांसदों या विधायकों को जारी हिदायतों में कहा है कि वे लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस संदर्भ में हिदायतों का दृढ़ता से पालन करें।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय तीन वाहन
चुनाव प्रत्याशी सहित 5 व्यक्तियों को प्रवेश की होगी अनुमति
भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहनों की अनुमति रहेगी तथा नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्ति ही मौजूद रह सकते है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में चुनाव प्रत्याशी के अलावा 4 अन्य व्यक्तियों को अन्दर मौजूद रहने की अनुमति होगी, जिनमें चुनाव प्रत्याशी के नामांकन के प्रस्तावक शामिल हो सकते है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय चुनाव प्रत्याशी के साथ आने वाले वाहनों के खर्च को चुनाव प्रत्याशी के खर्च में शामिल किया जायेगा।