मलेरिया रोकने मे जन जन का सहयोग जरूरी :- डॉ बिरला

Amit Grewal

रोहतक l विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग रोहतक द्वारा मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों और सामाजिक लोगों को मलेरिया के मच्छर ना पनपने देने के लिए और स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलवाया गया l जिला सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला ने बताया कि विश्व स्तर पर इस दिन को जागरूकता के आयोजन करवाए जाते हैं इसी कड़ी में विभाग द्वारा स्कूलों और गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जागरूकता कैंप लगाए गए जिसमें विभाग की टीम द्वारा अपील की गई की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए मलेरिया के मच्छरों को पनपने दिया जाए


एक नज़र:जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन


इसमें विभाग का उद्देश्य है कि 2030 तक भारत को मलेरिया से मुक्त किया जाए उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक करोँथा मे पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी विद्यार्थी वर्ग और ग्रामीणों को मच्छर ना पनपने देने और बुखार होने पर उसके लक्षण और उसे किस प्रकार बचाव किया जाए इस बारे में जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन उसके साथ साथ मदीना कलानौर, लाढोत्,घरौठी,सांपला व् अन्य कई स्वास्थ्य केंद्रो पर मलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम चलाएं गए l


एक नज़र:मच्छरों से निजात के लिए 25 अप्रैल को सभी स्वच्छता दिवस मनाए : डॉ अनिल बिरला रोहतक


डॉ बिरला ने जिला के सभी नागरिको से अपील कि है कि किसी भी स्थान पर गन्दा पानी खड़ा ना होने दे जिससे मच्छर पैदा नही होंगे और मलेरिया से हमें निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि आम जन को मलेरिया की रोकथाम के लिए आगे आना होगा तभी हम 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त कर पाएंगे इस दौरान उप सिविल सर्जन मलेरिया डॉ मंजू मेहरा ने भी नित्यानंद पब्लिक स्कूल में अपने विचार रखें इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ सत्यवान, जी. जी. सी. सी. स्कूल करोँथा कि प्राचार्य रश्मि, मनोज सहरावत, सिविल सर्जन डॉ सत्यवान नोडल ऑफिसर डॉ कपिल गुप्ता, डॉ जसमेर सिंह,सुरेश भारद्वाज, नितिका मलिक, नरेंद्र नरवाल, बसंत शर्मा, अनिल सांगवांन, राजेश नरवाल, विजय हुड्डा, निर्मल सिंह,जगदीप, अजय हुड्डा, विनय पाल, राजेश,प्रदीप, अनिश् और मुकेश नैनकवाल आदि उपस्थित रहे l


एक नज़र:छोटू राम बहुतकनीकी के 44 छात्रों का टैलब्रॉस कंपनी मे  चयन


 

Share This Article
2 Comments