हरियाणाः देशभर में युवाओं ने 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो पर रोहतक के युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तथा पुष्प अर्पण कर राष्ट्रगान से राष्ट्र के प्रति सच्ची भावना जागृत की। इस मौके पर यूनिवर्सिटी एवं जाट शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी शामिल रहे। सभी युवाओं ने करूण भाव से सभी शहीदों को कोटि कोटि नमन किया।