इन नहरा न बचालो…. जल की शुद्धता के लिए किया नुक्कड़ नाटक

Amit Grewal

रोहतक। नहरों के जल में किसी भी प्रकार कि सामग्री या अन्य किसी प्रकार का सामान प्रवाहित ना करने को प्रेरित करने के लिए सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा पुरानी आई टी आई मैदान के सामने नहर विभाग की कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक में पात्रों द्वारा जल का महत्व और बढ़ती जल जनित बीमारियों के साथ-साथ किसानों की व्यथा भी दर्शाई गई l


एक नज़र:रोहतक में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जलघर में छलांग लगाई


यह जानकारी देते हुए मिशन के संरक्षक दीपक छारा व् महासचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि डॉ जसमेर सिंह विभागाध्यक्ष मास मीडिया जाट कॉलेज के निर्देशन में 25 सदस्यीय टीम कैनाल कॉलोनी रोहतक के पार्क मे पहुंची जहाँ जे एल एन के कार्यकारी अभियंता राम निवास उनकी पत्नी सुदेश और कॉलोनी वासियों ने टीम का स्वागत किया


एक नज़र:सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नवरात्रों के तीन दिनों में 40 घंटों तक नहरों पर चलाया अभियान


इस अवसर पर मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर ने बताया कि हमारी नुक्कड़ नाटक टीम ने दृश्यों मध्यम से चरितार्थ को आपके सामने प्रस्तुत किया है की किस प्रकार आज लगातार इन जीवन दायनी नहरो को जाने अनजाने में प्रदूषित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे पेयजल के मुख्यस्त्रोत कुवे जोहड़ तालाब जो कि लगभग समाप्ति की ओर हैं । अब पेयजलापूर्ति का मुख्य साधन नहरें हैं जिनके पानी को हम विभिन्न बहानो से प्रदूषित कर रहे हैं । वर्तमान व अगली पीढ़ी को शुद्ध जल मिल सके इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे ।


एक नज़र:मतदाता अपने वोट व मतदान केंद्र की जानकारी के लिए डायल करें 1950


कार्यकारी अभियंता रामनिवास जी ने भी टीम को आश्वासन दिया कि विभाग लगातार टीम के इन प्रयासों को और आगे बढ़ने का कार्य करेंगे और अपने कर्मचारियों को भी हिदायत देंगे की वह अपने-अपने एरिया में ध्यान रखेंगे कि कहीं भी लोगों द्वारा प्लास्टिक या ऐसा सामान प्रवाहित ना किया जाए जिससे कि जल का प्रदूषण बढ़े और जल जनित बीमारियों को बुलवा दें l

ये रहे मोजूद सदस्य

कार्यक्रम के समापन मिशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल ने पेयजल को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई l इस अवशर पर मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह, संरक्षक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य प्रीत सिंह अहलावत, डॉ रविंद्र नांदल, राजबीर मलिक, कैप्टन जगबीर मलिक, निर्मल पन्नू, साहब सिंह धामड, वेदपाल नैन, मीनू सिंह, अशोक मलिक, प्रवीण सहगल, प्रदीप सहगल नहरी विभाग से कार्यकारी अभियंता रामनिवास, सुदेश, संदीप राठी, मनोज कुमार, नवदीप हुड्डा, सुनील कुमार, यशदत्त, अतुल कोशिक, नन्द किशोर, राजा के साथ साथ कॉलोनी के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे l वही
नुक्कड नाटक टीम में मुख्य शुत्रधार जतिन मलिक, अंशु नांदल, आशिका, कमल ,रोहित, लेखा, विरेन,हिमांशु अहलावत, कृष्णा, अपराजित, अरमान, दीपक शामिल रहे ।


एक नज़र:समय से पहले परीक्षाएं लेकर विद्यार्थियों को नाजायज परेशान कर रहा है सीबीएलयू : जयदीप/रोहित


Share This Article
4 Comments