हरियाणा के गुरूग्राम में कॉलेज की छात्राओं की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है। यह लड़ाई द्रोणाचार्य कॉलेज के बाहर हो रही है। 17 सेकेंड के वायरल वीडियो में 4 से 5 कॉलेज छात्राएं आपस में भिड़ती दिख रही हैं। वह एक दूसरे पर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसा रही हैं। इस दौरान वहां खड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर उन्हें देखती रही। किसी ने छात्राओं का झगड़ा छुड़ाने की कोशिश नहीं की। एक तरफ से झगड़ा खत्म हुआ तो छात्राएं दूसरी जगह पर जाकर लड़ने लगीं। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को 2 बार उनका झगड़ा छुड़ाना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि यह वीडियो कब का है, भूमि दर्पण इसकी पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो को DS कॉलेज के नाम से वायरल किया गया है।
पुलिसकर्मी ने छुड़ाया तो छात्राएं भाग निकलीं
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्राओं को लड़ते देख वहां एक पुलिसकर्मी आया। उसने छात्राओं के बीच झगड़े को रुकवाया। हालांकि उस वक्त तो छात्राएं हट गईं लेकिन चंद सेकेंड के बाद फिर से झगड़ा करने लगी। यह देखकर पुलिसकर्मी फिर उनके पीछे आया तो उसके बाद छात्राएं वहां से भाग निकलीं।
वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के बाहर एक छात्रा को 3 छात्राएं मिलकर लात-घूंसे और थप्पड़ से पीट रही हैं। थोड़ी पिटाई के बाद पुलिसकर्मी आया। उसने पिट रही छात्रा को छुड़ाया। फिर मारपीट करने वाली छात्रा थोड़ा आगे गई और एक लड़के के साथ खड़ी छात्रा को पीटने लगी। यह देख पुलिस वाला फिर वहां पर पीछे गया तो वह वहां से भागते हुए निकल गईं।