छोटू राम बहुतकनीकी के 44 छात्रों का टैलब्रॉस कंपनी मे  चयन

Amit Grewal

रोहतक छोटू राम बहूतकनीकी रोहतक में बुधवार 24 अप्रैल को  छात्रों के प्लेसमेंट के लिए टैलब्रॉस कंपनी के प्रतिनिधि राकेश अपनी टीम के साथ छात्रों के चयन के लिए उपस्थित रहे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री प्रवीण कोहार ने बताया कि छात्रों को कंपनी में रिक्रूट करने के लिए पहले तीन स्टेज की स्क्रुटनिंग से गुजरना पड़ा जिन में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आइ क्यू टेस्ट शामिल रहे।


एक नज़र  पृथ्वी दिवस पर जल बचाने का संदेश दिया


कुल 44 छात्रों का चयन किया गया जिसमें 11 छोटू राम बहुतकनीकी मैकेनिकल विभाग के छात्र रहे , इनमें प्रवीण नितिन आकाश विशाल अर्पित दीपक करण रुद्र नीरज मनीष और लोकेश आदि हैं। प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया ने कंपनी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।


एक नज़र  इन नहरा न बचालो…. जल की शुद्धता के लिए किया नुक्कड़ नाटक


डॉ. सितेंद्र पावडिया ने जानकारी दी कि सर छोटू राम पॉलिटेक्निक रोहतक हरियाणा में सबसे पुराना और सर्वश्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान में से है अतः कंपनियों का रुझान इसके छात्रों की प्लेसमेंट में अधिक रहता है। चालू वर्ष में सभी विभागों के लगभग 60 छात्रों का चयन हो चुका है एवम ये प्रक्रिया जुलाई के महीने तक जारी रहने की संभावना ।इस मौके पर सोनू नांदल, विवेक, सुदीप, आदित्य, आदि शामिल रहे।


एक नज़र  रोहतक में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जलघर में छलांग लगाई


Share This Article
2 Comments