रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि एमडीयू के अंग्रेज़ी विभाग से डा. मंजीत और विशिष्ठ अतिथि डा. शबनम राठी रही। कैंप के अंतिम दिन की शुरूआत व्यायाम और प्रणायाम से की गई। अतिथियों का स्वागत एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने किया। अगले सत्र में कृति कला केंद्र की ओर से वालंटियर्स को शानदार पेंटिग बनवाकर चित्रकला के महत्व के बारे में बताया गया। एनएसएस के स्वयं सेवक-सेविकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
एक नजरः लाढोत में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
मुख्य अतिथि डा. मंजीत ने वालंटियर्स को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में सामाजिक कुरितियां और बुराईया हमारी सोच और विचार धारा से आती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समस्याओं से लडऩे के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। इस तरह के दिवस भ्रांतियो को प्रहार करने का काम करते हैं। कैंप की विशिष्ठ अतिथि प्राचार्या डा. शबनम राठी ने सामजिक सेवाओं के साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कैंप में सीखी प्रत्येक बात को धरातल पर अमल में लाने के लिए जागरूक किया। सभी अतिथियों का कार्यक्रम अधिकारी डा. सुशीला डबास ने धन्यवादर्पण किया।
एक नजरः हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जोखिम भरा सफर तय करते हैं छात्र
इस दौरान मंच संचालन डा. मनीषा दहिया ने किया। प्रस्तुतियां देने वाले वालंटियर्स में खुशबु, प्रिया, लेखा, शिखा, हिमांशु अहलावत, निधि, जतिन मलिक, खुशी, अंकुश कुमार, हन्नी शामिल रहे। तथा विरेन्द्र दुगल, हिमांशु लाकड़ा, निशु अहलावत, रोहित राठौर ने कैंप की डाक्यूमेंटरी प्रस्तुत की। इस मौके पर कृति कला केंद्र रोहतक की महासचिव डा. सुनीता मलिक, डा. मनोज मलिक व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सुशीला डबास, डा. जसमेर हुड्डा, डा. शमशेर धनखड़, डा. मनीषा दहिया एवं डा. शीशपाल राठी, मौजूद रहे।