रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय रोहतक में शु्क्रवार को होली महोत्सव मनाया गया। शिक्षक, गैर शिक्षक व विद्यार्थियों ने बड़े धूमधाम से इस पर्व मनाया। कालेज प्राचार्या डा. शबनम राठी के दिशा निर्देश व उनकी अनुमति से होली कार्यक्रम शांति पूर्वक ढंग से आयोजित हुआ। सभी शिक्षकों ने प्राचार्या को तिलक लगाकर होली कार्यक्रम शुभारंभ किया। महाविद्यालय में होली का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लेकर तीन घंटे के लिए चला। इस दौरान सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं आपस में रंग-गुलाल लगाकर खुशिया जाहिर की। साथ ही इस मौके पर शिक्षिकाएं और छात्राएं आपस में कोरड़े मारती नजर आई। ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली, होलिया में उडे रे गुलाल, होली खेले रघुबीरा, जैसे गानों पर शिक्षकों समेत विद्यार्थी खुब थिरके। होली महोत्सव पर डीजे ताल पर थिरके जाट कालेज रोहतक के छात्र और स्टाफ सदस्य
एक नज़र:ईडी ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया
कालेज प्राचार्या डा. शबनम राठी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्वक ढंग से इस पर्व को मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि यह ऐसा पर्व है जो बुराई की अच्छाई का संदेश देता है, सभी मिलजुलकर इस पर्व को मनाएं।