रोहतक के सीआर कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में विद्यार्थियों ने दिए मताधिकार पर अपने मत

Himanshu Ahlawat
कार्यक्रम में मौजूद सी आर बी. एड की छात्राएं।

लोकसभा चुनाव नजदीक है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं, जिसे लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होंगे हरियाणा में लोग 25 मई को मतदाता अपना वोट डालेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार जनता में आचार-विचारों का समावेश भूरपूर मात्रा में देखा जा हरा है।


एक नजरः जाट कॉलेज में मनाया विश्व गौरैया दिवस, पक्षियों के लिए दाना-पानी व घोंसले की सुविधा


लोकसभा चुनावों और गुड लीडर क्वालीटी को जानने के लिए भूमि दर्पण न्यूज़ 24 की टीम ने रोहतक के सीआर कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में “युवा बनाम नेता“ कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के मतदान को लेकर उनके मत जानने की कोशिश की। टीम का सहयोग करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मत सांझा किए।

विषय के संदर्भ में अपना मत रखते युवा।

उन्होंने बताया कि उनका नेता कैसा होना चाहिए या उनकी सरकार उनके लिए क्या-क्या करें जो एक सच्चे और अच्छे नेता को करना चाहिए और क्या-क्या योजना बनाएं जो जनता के लिए लाभदायक हो। उन्होंने बताया कि भविष्य में आने वाली सरकार से वे क्या उम्मीद रखते हैं? इस विषय में बात करते हुए युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राजनीति पर अपने-अपने तर्क दिए।

चुनाव के विषय में बात करते हुए छात्रा निशा ने बताया कि आज का नेता केवल अपना फायदा देखता है ना कि जनता का। छात्रा ने बताया कि सबसे पहले उनका नेता शिक्षित होना चाहिए, धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, स्वास्थ्य संबधी कार्य करने में आगे होना चाहिए। छात्रा निशा ने यह भी बताया कि उन्हें अपनी कीमती वोट किसे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट किसी भी नेता की हैसियत को देखकर नहीं बल्कि उसकी काबिलियत और उसके कार्य तथा देश के प्रति समर्पण को देखकर देनी चाहिए।


एक नजरः छोटू राम बहुतकनीकी रोहतक में 63वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


छात्र नीरज ने बताया कि हमें अपना कीमती वोट उनको देना चाहिए जो हमारे लिए रोजगार या शिक्षा की बेहतर सुविधा लेकर आए। छात्र नीरज के साथ-साथ छात्रा काजल ने बताया कि उनको ऐसा नेता चाहिए जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव या सुधार ला सके। उनका मानना है कि आज की शिक्षा केवल थ्यौरीकल न होकर प्रायोगिक भी हो।

इतिहास में उन्हें पूर्व राजा महाराजा की जन्म तिथि तथा मृत्यु तिथि याद कराई जाती है जो कि भविष्य में उनके किसी भी काम नहीं आती ऐसा बी. एड के छात्र-छात्राओं का कहना है।छात्रा संगीता ने भी इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि केवल इलेक्शन आने पर ही नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। हर साल सरकारी नौकरियां के पेपर लीक हो जाते हैं और रिजल्ट के समय तारीख पर तारीख मिलती है।

मताधिकार और चुनाव के संदर्भ में अपना मत रखती सी आर बी. एड की छात्राएं।

इसके साथ ही छात्र कपिल ने भी अपना मत रखते हुए कहा कि सबसे पहले एक नेता को अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए और धर्म तथा जात-पात को बढ़ावा देकर वोट नहीं मांगना चाहिए। निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए तथा योजना बनाने के बाद यह जरूर देखना चाहिए कि जिन लोगों के लिए योजना बनाई गई है क्या यह योजनाएं उन लोगों तक पहुंच रही है या नहीं।

छात्रा सपना ने तथ्यथात्मक रूप से अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। साथ ही अतीत, वर्तमान और भविष्य का उदाहरण देते ही राजनीतिक व्यवस्था के बारे में अपने सुझाव रखे।
इस मौके कॉलेज प्राचार्या सुनीता आर्या ने भी विद्यार्थियों को मताधिकारी के सही प्रयोग के बारे में बताया। तथा टीम के मतदान जागरूकता मुहिम को लेकर काफी सहराना की।

Share This Article
2 Comments