जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने 78वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम, महिला वर्ग में सिम्मी तो पुरूष वर्ग में अरूण और गौरव बने बेस्ट एथेलिट

Amit Grewal

 

रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय की 78वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व छात्र एवं सांपला के एसडीएम सुभाष जून ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एसडीएम जून का प्राचार्या डॉ. शबनम राठी और कॉलेज खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल, सचिव डॉ. सुखबीर सिंह और समिति के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों ने स्वागत किया। खेल समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची ओलंपियन अंशु मलिक ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

एसडीएम ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए 31 हजार रुपए की राशि दी

एसडीएम सुभाष जून ने कॉलेज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए 31 हजार रुपए की राशि भेंट की। इस खेल महोत्सव समारोह का शुभारंभ पूर्व डीपी इंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व डीपी स्व. बलजीत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष नांदल ने मार्च मास्ट के साथ किया। समारोह में मंच संचालन डॉ. कांता राठी, डॉ. वरुण मलिक ने किया। श्रीमती संतोष नांदल ने खेल महोत्सव के ओवर ऑल प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों खिलाडिय़ों को 2100 रुपए-2100 रुपए की राशि दी।

नशे से दूर रहें युवा और खिलाड़ी: एसडीएम जून

मुख्य अतिथि श्री सुभाष जून ने विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों को नशे से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि वे खेल हो या पढ़ाई सभी में जोश और जुनून के साथ कार्य करें। इससे आपको सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से बड़े-बड़े महापुरुषों ने शिक्षा लेकर समाज को जागरूक किया। खेल युवा जीवन का अह्म हिस्सा है और युवा वर्ग परंपरागत खेलों की ओर ध्यान दे रहा है यह सुखद भविष्य के संकेत हैं। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ में खिलाड़ी को अपना प्रदर्शन आंकने का आधार मिलता है।

 

जाट कॉलेज, रोहतक के 78वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देते शिक्षक। भूमि दपर्ण 24

एक नजर: नेशनल मीडिया फेस्टिवल में जाट कॉलेज,रोहतक की टीम ने जीती ओवरआल ट्रॉफी, C.R.S.U जींद रहा रनरअप

प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हमेशा सबसे आगे रहे हैं। वे मैदान में दिन-रात कड़ी तपस्या करके अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे खिलाडिय़ों की खेल भावना की बदौलत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओवर ऑल ट्रॉफी हम जीतते आ रहे हैं। कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविदेव, डॉ. दिलबाग कादियान, डॉ. सुखबीर हुड्डा, डॉ. उमेद सिंह मलिक, डॉ. पीके खुराना भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप, रसिया में कुश्ती में ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुके जतिन से मुलाकात करते शिक्षकगण।

खेल विभाग के अध्यक्ष एवं समिति के सचिव डॉ. सुखबीर सिंधु ने खेल विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल, खेल आयोजन सचिव डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. जगतवीर सहरावत, डॉ. रामिंद्र सिंह हुड्डा, डॉ. सुरेश मलिक, दयानंद मलिक, डॉ. अशोक खासा, डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. प्रकाश कौर, डॉ. सरोज नारा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नीतेश लठवाल, डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. राम सहित सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

1500 मीटर रेस में अरुण प्रथम

कॉलेज खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल ने बताया कि जाट कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित 78वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने बताया कि 1500 मीटर रेस पुरूष वर्ग में अरुण प्रथम, धीरज द्वितीय व अंजुम तीसरे स्थान पर रहा। शॉर्टपुट पुरुष वर्ग में दीपांशु प्रथम, पुनित द्वितीय और बिंटू तीसरे स्थान पर रहे। शॉर्टपुट महिला वर्ग में निकिता प्रथम, निशु द्वितीय व सिम्मी तृतीय रही। लोंग जंप पुरुष वर्ग में गौरव प्रथम, अंकित द्वितीय, कुणाल तीसरे स्थान पर रहा। लोंग जंप महिला वर्ग में निशु प्रथम, सिम्मी द्वितीय व साक्षी तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में पुनित प्रथम, दीपांशु द्वितीय और गौरव तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी व विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि। भूमि दपर्ण 24

डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में निशु प्रथम, अन्नु द्वितीय व सिम्मी तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर रेस पुरूष वर्ग में अरुण प्रथम, अंजुम द्वितीय और तीसरे स्थान पर धीरज रहा। 800 मीटर रेस महिला वर्ग में सिम्मी प्रथम, मुस्कान द्वितीय व साक्षी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर रेस पुरूष वर्ग में प्रियांशु प्रथम, अंजुम द्वितीय व तृतीय स्थान पर सन्नी रहा। 400 मीटर रेस महिला वर्ग में सिम्मी प्रथम, निकिता द्वितीय व मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस महिला वर्ग में सिम्मी प्रथम, स्नेहा द्वितीय, मुस्कान तीसरे और 200 मीटर रेस पुरुष वर्ग में अरुण प्रथम, अंजुम दूसरे व धीरज तीसरे स्थान पर रहे।

एक नजर: बिल पास होने के 4 साल बाद नागरिकता कानून CAA आज हकीकत बन सकता है

500 मीटर रेस पुरूष में अरूण प्रथम, धीरज द्वितीय व सन्नी तीसरे स्थान पर रहा। 500 मीटर रेस लड़कियों में निशा प्रथम, सिम्मी दूसरे और प्रियंका तीसरे स्थान पर रही। ज्वैलिन थ्रो पुरुष वर्ग में सुरेंद्र प्रथम, पुनित द्वितीय और गौरव तीसरे स्थान पर रहा। ज्वैलिन थ्रो महिला वर्ग में निशु प्रथम अन्नु द्वितीय व सुप्रिया तीसरे स्थान पर रही। नींबू रेस में डॉ. रेखा रानी प्रथम रही। इस खेल महोत्सव में छात्रा सिम्मी ने जैवलीन थ्रो के अलावा 8 प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल किए।

Share This Article
Leave a comment