हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जोखिम भरा सफर तय करते हैं छात्र

Amit Grewal
भूमि दर्पण 24

रोहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं हो रहीं है इस दौरान छात्र छात्राएं परीक्षा कंद्र तक पहुंचने के लिए जान जाखिम में डालकर सफर तय करते हैं। गुरुवार को हरियाणा बोर्ड की दसवीं का अंग्रेजी विषय का पेपर था।

रोहतक के सिंहपुरा खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेपर देने पहुंचे इद्रगढ के बच्चे जीवन की भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र से गांव और गांव से परीक्षा केंद्र तक ऑटो की छत पर बैठकर अपना समय तय करते हैं। तस्वीर रोहतक-जींद हाइवे मार्ग की समाने आई है इस दौरान 10 वी के 15 से 20 छात्र परीक्षा देकर लौटते हुए वाहन की छत पर तो कोई खिड़की के बाहर लटका हुआ मिला। इस प्रकार की परिस्थितियों में जान का अत्यधिक खतरा रहता है।

नकल के लिए साथियों का लिया सहयोग

दर्पण टीम ने परीक्षार्थियों से बात कि और बताया कि अपना पेपर अच्छा देकर आये हैं और हमने अपने साथियों के सहयोग से नकल का सहारा लिया। छात्रों ने खुश मिजाज अंदाज में कहा कि हमारे दो साथी हमारे नकल डालने गए जिनकी की वजह से अंग्रेजी की परीक्षा को पूरा करना काफी आसान रहा।

एक नज़र:-HSSC सीईटी ग्रुप डी परिणाम 2024 hssc.gov.in पर जारी, यहां डाउनलोड करें

Share This Article
4 Comments