सुनो नहरों की पुकार मिशन ने जाट कॉलेज में चलाया एनीमिया मुक्त ड्राइव अभियान

Amit Grewal

रोहतक। स्वास्थ्य विभाग रोहतक के सहयोग से सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा जाट कॉलेज रोहतक में 108 छात्राओं ने एनीमिया जांच के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें दो छात्राओं में हीमोग्लोबिन का स्तर सही पाया गया और 106 छात्राएं एनीमिक मिली। एनीमिक छात्राओं को डाईट चार्ज व नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने किया। ड्राइव के दौरान स्वस्थ पाई गई छात्राओं को ड्राइव के अंतिम दिन सम्मानित किया जाएगा।


एक नजर:हरियाणा में रहने वाले 109 रुपये में कर सकेंगे एक साल तक फ्री यात्रा


 

मिशन के मुख्य सरंक्षक डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि  यह ड्राइव रोहतक के सभी कॉलेजों में चलाकर छात्राओं के स्वास्थ्य व रक्त की जांच करवाकर दवाईयां व डाईट चार्ज दिए जा रहे हैं।

प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने स्वास्थ्य विभाग और सुनो नहरों की पुकार मिशन की इस पहल की सराहना की, उन्होंने कहा कि एनीमिया होने की मुख्य वजह शरीर में हीमोग्लोबिन का कम उत्पादन है। हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स का हिस्सा है, जो शरीर में आक्सीजन का संचार करता है। खान-पान में पोषक तत्वों का प्रयोग में अधिकांश महिलाएं लापरवाही करती हैं।


एक नजर:लोकसभा चुनाव से पहले विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल


 

ड्राइव के कन्वीनर एवं मिशन के महासचिव अजय हुड्डा ने कहा कि एनीमिया के कारण, लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अब तक मिशन द्वारा जिले के तीन कॉलेजों में यह ड्राइव चलाई गई है। जिसमें लगभग छात्राएं एनीमिक मिली हैं। उन्होंने बताया कि एमकेजेके कॉलेज में 131 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 105 छात्राएं एनीमिक मिली। वहीं सैनी गल्र्स कॉलेज में 39 छात्राओं की जांच की गई। जिसमें सभी छात्राएं एनीमिक मिली। जाट कॉलेज में 108 छात्राओं व स्टाफ सदस्यों की जांच गई। जिसमें 106 छात्राएं एनीमिक मिली और दो छात्राओं का हीमोग्लोबिन का स्तर सही पाया गया।  सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. नेहा दहिया, लैब सहायक विशाल और महानंद का विशेष सहयोग रहा।

इनका रहा योगदान

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. शमशेर धनखड़, अजय हुड्डा व विद्यार्थी जतीन , मीनाक्षी, प्रियंका, नेहा, एकता, योगिता, कमल, आदित्य, आशीष कुमार, अंशु, कृष्णा, अपराजित, अनुष्का, अक्षिका, रक्षिता ने अपना अह्म योगदान दिया।


एक नजर:जागरूकता के अभाव में एनीमिया की शिकार हो रहीं लड़कियां


 

Share This Article
3 Comments