रोहतक। ta उपलब्ध करवाई गई। इस कड़ी में शनिवार को नेकीराम महाविद्यालय में मिशन द्वारा एनीमिया मुक्त ड्राइव चलाया गया। मिशन के सरंक्षक दीपक छारा ने बताया कि यह ड्राइव रोहतक के सभी कॉलेजों में चलाकर छात्राओं के स्वास्थ्य व रक्त की जांच करवाकर दवाईयां व डाईट चार्ज दिए जाएंगे। इस दौरान कॉलेज में प्राचार्या डॉ. लोकेश बल्हारा व स्टाफ सदस्यों ने इस कार्य के लिए भरपूर सहयोग दिया।
ड्राइव के कन्वीनर अजय हुड्डा ने बताया कि शनिवार को नेकीराम कॉलेज में चलाए गए एनीमिया मुक्त अभियान में 145 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 2 छात्राओं का स्वास्थ्य व एचबी सही पाया गया। जो छात्राएं एनीमिक पाई गई उन्हें एचबी बढ़ाने की दवाईयों के साथ-साथ डाईट चार्ज भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव में जिला स्वास्थ्य विभाग व पीजीआईएमएस रोहतक की टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
एक नजर:जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में सुनो नहरों की पुकार मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर
अभी तक महारानी किशोरी कॉलेज, सीआर लॉ कॉलेज, जाट कॉलेज, सैनी कॉलेज और आज नेकीराम कॉलेज में यह ड्राइव चलाई गई
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ भवर सिंह, डॉ नेहा दहिया, विशाल सैन वही सक्रिय विद्यार्थी जतीन मलिक, मीनाक्षी, प्रियंका, नेहा, एकता, योगिता, कमल, आदित्य, आशीष कुमार, अंशु, कृष्णा, अपराजित, अनुष्का, अक्षिका, रक्षिता ने अपना अह्म योगदान दिया।
एक नजर:हरियाणा के गुरुग्राम कॉलेज में लड़कियों के बीच हुई हाथापाई ; 3 छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा को पीटा