जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में सुनो नहरों की पुकार मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर

Amit Grewal

रोहतक। पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में शुक्रवार को सुनो नहरों की पुकार मिशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित नेकीराम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने किया। उन्होंने बताया कि हमें शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। शिविर के सहयोगी साहिल देशवाल व मनोज राठी ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं को प्रेरित किया।


एक नजर:हरियाणा के गुरुग्राम कॉलेज में लड़कियों के बीच हुई हाथापाई ; 3 छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा को पीटा


सामाजिक कार्यकर्ता अजय हुड्डा ने बताया कि रक्तदान शिविर मे 38 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि शिविर में अमित दहिया ने 61वीं बार रक्तदान करके रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित सदस्य

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. सतबीर, संदीप दहिया, हरीओम, मोहित यादव, साहित मोर, नवदीप, दक्षिता, अनुष्का, कोमल, प्रियंका, मीनाक्षी, आशीष, हिमांशु, अपराजित, आदित्य, कमल, पायल,कुमकुम,नैंसी, कृष्ण, अंशु, जतीन, महक, स्नेहा,अन्नु आदि उपस्थित रहे।


एक नजर:स्वीप के तहत 12 व 16 अप्रैल को होंगे कार्यक्रम, 12 को मतदाता शपथ व 16 को आयोजित होगी साइकिल रैली


 

Share This Article
3 Comments