नवरात्रों पर विशेष मुहिम चलाएगी सुनो नहरों की पुकार मिशन की टीम

Amit Grewal

रोहतक। नहरों में कुछ भी सामान नवरात्रों में या बाद में प्रवाहित ना करने के लिए जन-जन को जागरूक करने के लिए रोहतक में स्थित नहरों के पुलों पर सुनो नहरों की पुकार एसोसिएशन द्वारा 9 अप्रैल 2024 सेे विशेष मुहिम चलाई जाएगी। मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजन कर निर्णय लिया गया कि नवरात्रों के पर्व पर नहरों के पुलों पर लोगों को सामाजिक संस्थाओं और विद्यार्थियों के साथ मिलकर जागरूक करेंगे।


एक नजर:मल्लिकार्जुन खरगे ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा


मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह और संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि नवरात्रों के अष्ठमी और नवमी के दिनों में श्रद्धालु विभिन्न प्रकार का श्रृंगार व माता रानी से जुड़ा हुआ सामान व प्रसाद, प्लास्टिक की थैलियां नहरों में प्रवाहित कर देते हैं। इसके अलावा कुछ श्रृंगार की वस्तुएं पैकेट रूप में सिंदूर, शीशा, कंघी, मेहंदी, चूडियां, काजल, बिंदी व अन्य श्रृंगार का सामान व विभिन्न प्रकार की तस्वीरें व मूर्तियां प्रवाहित कर देते हैं। जिससे ये चीजें पानी में घुलकर कई प्रकार का कैमिकल प्रदान करती हैं।

जिससे कई जलजनित बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक तथा आसपास के जिलों में जमीनी पानी समाप्त हो चुका है और पीने के योग्य नहीं बचा है। अत: पेयजल के रूप में नहरों का पानी ही हम प्रयोग करते हैं।

ये रहे उपस्थित सदस्य

इस दौरान डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, अमित हुड्डा, प्रीत सिंह अहलावत, डॉ. रविंद्र नांदल, साहब सिंह धामड़, राजबीर मलिक, डॉ. शमशेर धनखड़, राजेश तक्षक, वेदपाल नैन, सतबीर छिकारा, जतीन, कृष्णा, अंशु, जतिन मलिक, अंशु नांदल, कृष्णा, कमल, आदि उपस्थित रहे।


एक नजर:कॉटन फैक्ट्री में लगी आग, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू :


 

Share This Article
3 Comments