रोहतक। सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों ने नवरात्रों के अंतिम तीन दिनों अष्ठमी, नवमी व दशमी के दिनों में 40 घंटों से ज्यादा नहरों पर खड़े होकर प्लास्टिक , पूजा पाठ की सामग्री, खेतरी व अन्य सामान पानी में डालने से रोककर लोगों को समझाया और लोगों द्वारा इस सामान सौंपने के बाद उचित विधि विधान और गंगा जल छिडक़कर निर्मालय सामग्री का भूमि विर्सजन किया गया। इससे नहरों के पानी में जाने से बहुत बड़ी मात्रा में प्लास्टिक को रोका गया। इन तीन दिनों में चार पुलों पर 6 ट्रॉली के करीब निर्मालय सामग्री व अन्य सामान एकत्रित हुआ। पिछले दो वर्ष 8 माह की जागरूकता का यह परिणाम निकला कि गत वर्ष 12 ट्रॉली सामान एकत्रित कर निष्पादन किया गया था।
एक नजर:मतदाता अपने वोट व मतदान केंद्र की जानकारी के लिए डायल करें 1950
जानकारी देते हुए सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह व संरक्षक शिक्षक दीपक छारा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रोहतक के नजदीक दोनों नहरों बीएसबी व जेएलएन पर 16, 17 व 18 अप्रैल को प्रात: 6.00 बजे रात्रि लगभग 9.00 बजे तक हाथों में पट्टियां लेकर दिल्ली बाईपास के नजदीक पुल पर, बोहर गांव के पुल पर, सेक्टर एक के पुल पर व ओमेक्स सिटी के साथ लगते पुल पर लोगों को सामग्री व प्लास्टिक को नहरों में नो डालने को लेकर जागरूक किया।
एक नजर:समय से पहले परीक्षाएं लेकर विद्यार्थियों को नाजायज परेशान कर रहा है सीबीएलयू : जयदीप/रोहित
डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी प्रकार से लोगों की आस्था भी न प्रभावित हो और नहरों का पानी भी प्रदूषण मुक्त रहे। लोगों द्वारा मिशन के सदस्यों को सौंपी गई आस्था की सामग्री, खेतड़ी, प्रसाद, मूर्तियां, तस्वीरें और कई तरह की आस्था से जुड़ी सामग्री को बड़ी गढ्डा खोदकर तीनों दिन मंत्रोचारण और गंगा जल छिडक़कर भूमि विसर्जित किया गया और उस पर मिट्टी डाल दी गई।
एक नजर:नवरात्रो मे नहरों पर खड़े होकर करेंगे लोगों को जागरूक: डॉ. जसमेर सिंह
इस अवसर पर मिशन के जेएलएन ब्रांच के एक्शईएन रामनिवास व उनकी पत्नी व बेटी और उनके विभाग से एसडीओ संजीव दहिया व कई अधिकारी व कर्मचारी भी तीनों दिन नहरों पर उपस्थित रहे। इन तीनों दिन मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह व संरक्षक शिक्षक दीपक छारा ने अपने संस्थानों से अवकाश लेकर यह सेवा की।
एक नजर:राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की छात्राओं ने अपने वैचारिक मत से बताया कि नेता कैसा हो ?
इस अवसर पर मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य डॉ. रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, कैप्टन जगबीर, राजबीर मलिक, रणबीर मलिक, एक्सईएन करण सिंह अहलावत, सतबीर छिकारा, वेदपाल नैन, साहब सिंह, निर्मल पन्नू, अमित हुड्डा,मिथिलेश, मीनू सिंह, प्रोमिला चौधरी,राहुल फौगाट,सुंदर जेटली, प्रवीन सहगल, सुरेश रुड़की विद्यार्थी जतीन मलिक, अमित ग्रेवाल, अपराजित, अंशु नांदल, रोहित राठौर, कमल, वीरेंद्र, लेखा, कृष्णा, निधि, शिखा, कुमकुम, हार्दिक हुड्डा, हिमांशु अहलावत, अरमान,हिमांशु आदि ने सेवा दी।
एक नजर:नामांकन दाखिल करते समय राजनैतिक दल व चुनाव प्रत्याशी करें हिदायतों का पालन