रोहतक। सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा शुक्रवार को विश्व जल दिवस मनाया गया। मिशन के सदस्यों ने मिलकर एक सकारात्मक संदेश के साथ यह दिवस मनाया। इस अवसर पर मिशन के प्रत्येक व्यक्ति ने अपने वक्तव्य में जल के प्रति अपनी बात रखी तथा मिशन से जुड़ने तक का सफर बताया। मिशन के संयोजक डा. जसमेर हुड्डा ने कहा कि यह मिशन केवल मेरा या मेरी टीम का नहीं अपितु हम सबका और आम जन का है। लोगों को सोचना और समझना चाहिए कि जल हमारे लिए कितना आवश्यक है। नहरों व किसी भी जल स्त्रोत को दुषित या खत्म करने का कार्य ना करें।
एक नजर : सी आर लॉ के छात्रों ने अपने मत और विचारों में कहा, काम करने वाला और अच्छी छवि का हो हमारा नेता
विश्व जल दिवस पर मिशन के सबसे सीनियर सदस्य प्रीत सिंह अहलावत ने कहा कि जो कार्य निस्वार्थ भाव से किया जाता है उससे बड़ा कोई क्रम नहीं। समाज के लिए और आम जन के लिए ये जो टीम काम कर रही है वो श्रेष्ठ है । वहीं राजबीर मलिक ने जल ही जीवन का नारा देते हुए अपना सकारात्मक संदेश देते हुए मौजूद लोगों का ध्यान केंद्रित किया। साथी ही रविंद्र नान्दल ने जल के प्रति विजन 2070 के बारे में अपनी बात रखी। सतबीर छिकार समेत अनेकों विद्वानों ने जल के प्रति अपनी बात सभी के सामने रखी।
मिशन के सह संयोजक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा व रविंद्र मलिक ने विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जल की वास्तविक स्थिति के बारे में सबको बताया। साथ ही उन्होंने सभी से यही आवाह्न किया कि जल को दुषित न करें पीने के पानी का एकमात्र स्त्रोत केवल नहर ही बची हैं।
इस विशेष कार्यक्रम में मौजूद रणबीर मलिक, निर्मल पन्नु, रंगकर्मी रघुविंद्र मलिक, एक्सईन करण सिंह अहलावत व साहब सिंह धामड़ ने मिशन से जुड़ने और मिशन के उद्देश्य के संदर्भ में बात रखी। इन सभी सदस्यों का यही कहना है कि हम अपने लिए नहीं, अपनी पीढ़ी के लिए पानी बचाने का ये प्रयास कर रहे हैं।
एक नजर : होली महोत्सव पर डीजे ताल पर थिरके जाट कालेज रोहतक के छात्र और स्टाफ सदस्य
इसी विचारों के सीलसीले में जाट कालेज की छात्रा लेखा प्रजापति, विरेन्द्र दुग्गल, हिमांशु अहलावत, अरमान, शिखा कौशिक व जतिन मलिक ने मिशन से जुड़ने और उनकी जल-मिशन के प्रति अपनी सोच-विचार सांझा की। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस मिशन को लगातार चलते हुए लगभग दो साल सात महीने होने को आए है।
इस टीम के सदस्य प्रतिदिन से लगातार नहरों पर खड़े होकर लोगों को यही संदेश दे रहे हैं कि जल को प्रदुषित न करें जल बचाएं और जीवन को बचाएं। मिशन का उद्देश्य टीम का अपना स्वार्थ या लाभ नहीं है अपितु आने वाली पीढ़ी को शुद्ध जल उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर जाट कालेज के विद्यार्थी कृष्णा, अंशु नांन्दल, जय बुद्धवार समेत अनेक विभूति मौजूद रहे।