प्रयागराज की संगम सिटी में रोहतक की तनिष्का आर्ट्स टीम ने हरियाणवी लोक नृत्य में दिखाया दम

Amit Grewal

प्रयागराज की संगम सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें रोहतक से तनिष्का आर्ट्स की टीम ने हरियाणवी लोक नृत्य में तीन दिन अपना दम दिखाया। टीम का नेतृत्व निर्देशक संदीप यादव ने किया। ‘चलो मन गंगा युमना तीर’ कार्यक्रम 5 से 14 फरवरी तक चला, जिसमें टीम ने 5, 6 और 7 फरवरी को हरियाणवी लोक नृत्य किया। टीम के एक सदस्य ने बताया कि यह कार्यक्रम गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम किनारे पर आयोजित हुआ। टीम में विजय, अमित, अमन, विनय, श्रुती, गीता, अभिलाषा, अन्नपुरणा, सुमन, जयंती, आतिश व चिशांत शामिल रहे।

रोहतक से तनिष्का आर्ट्स की टीम ने अपने गुरु संदीप यादव के साथ
रोहतक से तनिष्का आर्ट्स की टीम निर्देशक संदीप यादव के साथ।

 

यह भी पढ़िए : सूरकुंड मेले से खास जानकारी

बनारसी पान का स्वाद पर्यटकों की जुबान चढ़ा

सूरजकुंड मेले में बनारस का मशहूर मीठा पान अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। मेला परिसर में करीब 10 स्थानों पर स्पेशल बनारसी बाबू पान का स्टॉल लगाया गया है, जहां पर बनारस से आए शुभम और विनोद पांडे पर्यटकों को बिना कत्था, बिना चूना और बिना सुपारी के मीठे पान का स्वाद दिला रहे हैं। बनारस से आए विनोद पांडे का कहना है कि वे विभिन्न 20 प्रकार के पान बनाते है। इन सभी पान की खास बात यह है कि यह सभी पान पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं और तंबाकू फ्री हैं। मुंह में डालकर चबाते ही यह पान पूरी तरह घुल जाता है। बनारस के विनोद पांडे पिछले आठ वर्षों से सूरजकुंड मेले में लोगों को अपने पान का स्वाद चखाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वे सूरजकुंड मेले के अलावा ऑल इंडिया पर्यटन के कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं, और गुरूग्राम के सूरजगढ रंगमंच और विशालगढ़ में उनके पान का स्थाई स्टॉल स्थापित है।

———-

दर्पण सहयोगी, हिमांशु अहलावत ।

छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव पर हुई महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में जाट कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

Share This Article
Leave a comment