अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में रोहतक से तनिष्का आर्ट्स अकादमी ने दी प्रस्तुति

Amit Grewal
फरीदाबाद में सूरजकुंड शिल्प मेले के सांस्कृतिक पंडाल में हरियाणवी नृत्य प्रस्तुती देते तनिष्का आर्ट्स  अकादमी के सदस्य कलाकार। स्वयं

फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित  37वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में रोहतक शहर की तनिष्का आर्ट्स अकादमी द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत  हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। टीम का नेतृत्व निर्देशक संदीप यादव ने किया। सभी नृत्य प्रस्तुतियां सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित की गई। निर्देशक संदीप यादव ने बताया कि टीम द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति ने वहां बैठे अधिकारियों और दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि इस पंडाल में क्लासिकल, कथक, भरतनाट्यम जैसी अनेक विधाओं की प्रस्तुति दी गई जिसमें हरियाणा की ओर से तनिष्का आर्ट्स अकादमी ने हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहां मौजूद अधिकारियों ने नृत्य टीम को काफी सराहा। इस मौके पर टीम के सदस्य कलाकार विजय, अमित कुमार, चिशांत, शिवांश, अमन, हर्ष, विनय, अंशुल, आशीष, देव, श्रुति, गीता, अंजली, आस्था व कुशाम शामिल रहे।

 

Share This Article
Leave a comment