रोहतक। महा शिव रात्री को लेकर सभी में उत्साह है और काफी मात्रा में युवा हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने अपने स्थान और मंदिरों में पहुंच रहे है। लाखन माजरा के कुछ युवा कांवड लेकर गंगाजल के साथ पहुंच चुके हैं। 22 वर्षीय तरूण राठी 5 फरवरी को 121 लीटर गंगा जल के साथ हरिद्वार से चले थे और वीरवार को अपने गांव में सकुशल पहुंच चुके हैं। उनके साथ विनय भी 111 लीटर जल लेकर उनके साथ आए हैं। तरूण राठी ने बताया कि शिव के अच्छे भक्त हैं शिवरात्री के अवसर पर अब तक लगभग 14 बार डाक कांवड़ व झूला कांवड़ लेकर आ चुके हैं। अबकी बार वो कुल 150 किलो वजन के साथ सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे है।
एक नजर :महाशिव रात्री पर हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचा तरूण राठी
शिवरात्री को सुबह करेंगे जलाभिषेकः
तरूण राठी और अन्य कांवड़ यात्रियों ने बताया कि शिव रात्री को सुबह खरेंटी रोड़ स्थित मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाएंगे और कुछ गंगाजल गांव में वितरित करेंगे।
उनके साथी विनय 111 लीटर जल लेकर साथ चले:
केवल तरूण राठी ही नहीं उनके साथ में उनके कई साथी भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे हैं। उनके साथ विनय 111 लीटर जल लेकर साथ चलें हैं। उनके साथ दो अन्य युवा भी रहे जिन्होंने 28 फरवरी को हर की पौड़ी से कांवड़ में गंगा जल उठाया था।
शारीरिक चौट के बाद भी नहीं मानी हार:
कावंड़ियों की शिव के प्रति भक्ति भावना इतनी है कि सैंकड़ो किलोमीटर की दूरी तय करते समय शारीरिक चौट होने के बाद हार नहीं मानी। तरूण के साथियों ने बताया कि पानीपत में पहुँचे तो तरूण के घुटने की लीगमेंट टूटने के बाद भी वो चलते रहे और उनके शरीर में उतना ही जोश दिखा, जितना चौट लगने से पहले था।
एक नजर : राजनीति में उतरेंगे बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा BJP की टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव :
स्वस्थ रहने और नशामुक्त रहने का दिया संदेश:
सभी युवा कांवड़ियों ने कांवड़ लाने में कोई मान्यता या खास उद्देश्य नहीं बताया। उन्होंने केवल शिव भक्ति बताई है। साथ ही सभी कांवड़ियों ने युवाओ को शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदरूस्त रहने व नशा मुक्त रहने का संदेश दिया है।
कांवड़ियों का गांव में पहुंचने पर किया स्वागतः
जैसे ही तरूण राठी व अन्य कांवड़ यात्री गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद अनेकों युवाओं ने कांवड़ियों में जोश भरते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
एक नजर : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रंग बहार-पुष्प उत्सव का हुआ आयोजन