रोहतक: गुरुवार 21 मार्च को छोटू राम पॉलिटेक्निक रोहतक में 63 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा इनाम जीते । आज के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र मालिक, पी. डब्लू.डी. (बी & आर) रहे । उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों का जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से बताया और नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
एक नजर:रोहतक के सीआर कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में विद्यार्थियों ने दिए मताधिकार पर अपने मत
खेलों के समापन समारोह के साथ-साथ पुरस्कार वितरण भी हुआ जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष दहिया ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों जिसमे संस्थान के पूर्व छात्र XEN सोमबीर दहिया और XEN विकास दहिया का कॉलेज प्रांगण में स्वागत किया और विद्यार्थियों को सकारात्मकता तथा टीम भावना से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनके जीवन में अनुशासन भी बना रहे । स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुखबीर किन्हा ने सफलता पूर्ण आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया । संस्थान के डी.पी. बिजेंद्र हुड्डा ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम बताएं जो निम्न प्रकार से रहे :
ब्वॉयज इवेंट्स
- हैमर थ्रो ब्वॉयज – विक्रांत
- शॉट पुट – अमन
- डिस्कस थ्रो – विक्रांत
- जेवलिन थ्रो – केशव
- हॉप स्टेप एण्ड जंप – प्रिंस
- हाई जंप – अनुज
- 4*100 मीटर रीले रेस – हिमांशु एण्ड पार्टी
- 4*200 मीटर रीले रेस – प्रिंस एण्ड पार्टी
- 4*400 मीटर रीले रेस – दीपांशु एण्ड पार्टी
- 100 मीटर रेस – पिंकेश
- 1500 मीटर रेस – रोहित
- लॉन्ग जंप – रोहित
- 800 मीटर रेस – रोहित
- 200 मीटर रेस – रोहित
- 5000 मीटर रेस – हिमांशु
गर्ल्स इवेंट्स
- हैमर थ्रो – मानसी मोर
- 400 मीटर रेस – महक
- 200 मीटर रेस – रिया
- 100 मीटर रेस – किरण
- 800 मीटर रेस – मनीषा
- हाई जंप – रिया
- डिस्कस थ्रो – काजल
- लॉन्ग जंप – रिया
- शॉट पुट – आशा
- जेवलिन थ्रो – काजल
एक नजर:जाट कॉलेज में मनाया विश्व गौरैया दिवस, पक्षियों के लिए दाना-पानी व घोंसले की सुविधा
बेस्ट एथलीट ब्वॉयज – रोहित व बेस्ट एथलीट गर्ल्स – काजल रही
ओवर ऑल क्राउन ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार सिविल इंजिनियरिंग विभाग का कब्जा रहा।
ये रहे मोजूद सदस्य
आज के समापन समारोह के अवसर पर अशोक देशवाल, जयकंवर ,परवीन कोहाड़ राजीव शर्मा, डॉ सुखबीर सिन्हा, डॉ रविंदर राठी, डॉ नीलम, डॉ सितेंद्र पावड़िया, प्रवीण दहिया,जगबीर बूरा, प्रियंका शर्मा, मनीषा हुड्डा, आशिमा सिंह, इज्ज़ा, अजेता,सीमा, विजयपाल, सुरेश लाठर, विकास नरवाल, विवेक देशवाल, हंसराज, रवि नांदल, अशोक मान, वजीर नांदल,जवाहरलाल खुराना, चरण सिंह, हरभजन सिंह, पी के अग्रवाल, धरणबीर नांदल , हरबीर अहलावत, अजीत घणघस तथा अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
एक नजर:छोटू राम बहुतकनीकी रोहतक में 63वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ