राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की छात्राओं ने अपने वैचारिक मत से बताया कि नेता कैसा हो ?

Amit Grewal
राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की छात्राएं अपना वैचारिक मत रखते हुए।

रोहतक। लोकसभा चुनाव नजदीक है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं, जिसे लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होंगे। हरियाणा में 25 मई को मतदाता अपना वोट डालेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार जनता में विचारों का समावेश भूरपूर मात्रा में देखा जा रहा है।


एक नजर: नामांकन दाखिल करते समय राजनैतिक दल व चुनाव प्रत्याशी करें हिदायतों का पालन


लोकसभा चुनावों और गुड लीडर क्वालीटी को जानने के लिए भूमि दर्पण न्यूज़ 24 की टीम ने रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में “युवा बनाम नेता“ कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के मतदान को लेकर उनके मत जाने। टीम का सहयोग करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मत सांझा किए।

उन्होंने बताया कि उनका नेता कैसा होना चाहिए ? या उनकी सरकार उनके लिए क्या-क्या करें ? जो एक सच्चे और अच्छे नेता को करना चाहिए और क्या-क्या योजना बनाएं जो जनता के लिए लाभदायक हो। उन्होंने बताया कि भविष्य में आने वाली सरकार से वे क्या उम्मीद रखते हैं? इस विषय में बात करते हुए युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राजनीति पर अपने-अपने तर्क दिए।


एक नजरः सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं,


छात्रा तन्नु ने बताया कि हमारा नेता जनता के लिए काम करे। कास्ट को लेकर बनी मेंटेलिटी को खत्म करना चाहिए। पढ़ाई में होने वाला जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए और नेता ऐसा हो जो रोजगार के संदर्भ में होने वाले प्रर्दशन को कम करें। छात्रा ने अपने मत मे बताया कि वर्तमान कार्यकाल में रहे सांसद ने इस क्षेत्र के लिए अच्छा खासा विकास नहीं किया।
वहीं छात्रा काफी ने बताया कि हमारा नेता विद्यार्थी वर्ग के बारे में कदम उठाए। युवाओं के लिए रोजगार निकाले। छात्रा सुकन्या का कहना है कि लड़कियों को रोजगार के अवसर कम मिलते हैं तो उनके लिए और अधिक नौकरियां निकालें।
कालेज की छात्रा संजना ने बताया कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार की समस्या ज्यादा है इसलिए हमारा नेता युवाओं के बारे में सोचे। कौशल रोजगार वितरण निगम में युवाओं को सरकारें जरूरत पड़ने पर ही लेती है बाद में हटा देती है, ऐसा ठीक नहीं। युवाओं को प्रमानेंट के लिए अधिक नौकरियां निकाले।


एक नजर: सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नेकीराम कॉलेज में चलाया एनीमिया मुक्त ड्राइव अभियान


छात्रा प्रिति ने बताया की लड़कियों के लिए प्रोटेक्सन करने वाला व्यक्ति ही हमारा लीडर हो। वहीं छात्रा अंजली ने अपना मता देते हुए बताया की आरक्षण श्रेणी का मुद्दा बिल्कुल गलत है। बनने वाली सरकारों को समान समझ कर काम करना चाहिए।

Share This Article
4 Comments