CR पॉलिटेक्निक के छात्रों ने अपने मत से बताया “उनका नेता कैसा हो ?”

Amit Grewal
भूमि दर्पण 24
लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान तारीखों की घोषणा हो चुकी है। केंद्र और राज्य स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। चुनावकाल में आमजन व युवाओं की अपनी-अपनी सोच व मत बने हुए हैं। इसी संदर्भ में भूमि दर्पण 24 की टीम ने सीआर पॉलिटेक्निक रोहतक के छात्रों से ”युवा बनाम नेता” विषय पर बात की तो छात्रों ने अपने अपने मत सामने रखे।
इस दौरान छात्र प्रमींद्र सैनी ने बताया कि हमारा नेता खेल और नौकरियों की और ध्यान दें। वही छात्र तेजपाल ने कहा कि हम नेता से उम्मीद करते हैं कि वो समान रूप से सत्ता में आए और सभी को एक साथ लेकर चले। छात्रा यशिका ने बताया कि नेता स्वयं के बारे में न सोच कर सबके लिए सोचे। अपने क्षेत्र के सभी लोगों के बार में सोचकर सभी को समान रूप से हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।  छात्र चिराग ने बताया कि हमारा नेता शिक्षित हो और जातिवाद को बढ़ावा न देते हुए समानता के साथ जनहित के कार्य करे।
छात्र आदित्या अहलावत ने अपनी बात रखते हुए कहा, योजनाएं तो बहुत है जो कुछ लोगों तक पहुंच भी जाती है और नेताओं द्वारा वायदे भी किए जाते हैं, पर चुनाव के बाद नेता अपने वायदे कहीं न कहीं भूल जाते हैं। निरंतर महंगाई की मार लोगों को सता रही है इसको लेकर विजयी नेताओं द्वारा अहम कदम उठाए जाएं। तथा आर्थिक रूप से कमजाेर वर्गों के उद्धार के लिए विशेष कदम उठाएं जाएं। साथ ही छात्र आदित्य ने किसानों से जुड़ी एमएसपी की गारंटी के विषय पर भी अपनी बात रखी।
रोहतक के सीआर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के साथ मौजूद भूमि दर्पण टीम के सदस्य। भूमि दर्पण 24
छात्र नीरज शर्मा ने बताया कि मैं गुरूग्राम का निवासी हूं और रोहतक में पढ़ाई करता हूं अगर बात की जाए दोनों लोकसभा क्षेत्रों की, तो गुरूग्राम की तुलना में रोहतक बेहतर लोकसभा क्षेत्र है। इस प्रकार की खास बातों और विषय पर बात करने के लिए मौजूद छात्रों ने अपनी रूचि दिखाई तथा अपने अपने नजरिये और मत भूमि दर्पण के साथ साझा किये।


Share This Article
2 Comments