रंगकर्मी रघुविन्द्र मलिक ने की ‘भूमि दर्पण 24’ डिजिटल प्लेटफार्म की औपचारिक लॉन्चिग

Amit Grewal

रोहतक: बसंत पंचमी के दिन ‘भूमि दर्पण 24’ के डिजिटल प्लेटफार्मों का रोहतक जिले में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। इस दौरान प्रमुख चेहरे से लेकर अनेकों युवाओं ने डिजिटल प्लेटफार्म को लॉन्च करने में सहयोग किया। युवाओं ने ”भूमि दर्पण 24” की सहमति के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब किया व अन्य सोशल मीडिया मंच को ज्वाइन कर अपनी भागीदारी निभाई। बसंत पंचमी के खास पर्व पर हरियाणा के जाने माने रंगकर्मी व हरियाणवी संस्कृति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चेहरे, रघुविन्द्र मलिक ने ”भूमि दर्पण 24” की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी व संस्कृति और सभ्यता के साथ काम करने लिए अपना शुभ आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने एंड्रॉयड मोबाइल से दर्पण 24 के वेब पोर्टल को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। वहीं जाट कॉलेज रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एचओडी डॉ. जसमेर हुड्डा ने टीम के सदस्यों को स्पष्टता और निष्पक्षता के साथ काम करने लिए प्रेरित किया।

रोहतक के एमडीयू में वेबसाइट व डिजिटल प्लेटफार्म की औपचारिक लॉन्चिग को मोबाइल पर दिखाते युवा। भूमि दर्पण 24

इस मौके पर मदवि परिसर के मोहित कौशिक, दिपांशु कौशिक, विक्की, हिमांशु कौशिक, राकेश, दिनेश, कनिष्क, सन्नी, हार्दिक समेत विरेन्द्र दुग्गल, प्राची, लेखा प्रजापति, अरमान व हिमांशु अहलावत शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment