– 13 विकास कार्य पूर्ण, 19 पर कार्य जारी
– जिला के ग्रामीण आंचल के सर्वांगिण विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी
रोहतक: जिला परिषद के वर्तमान सदन के कार्यकाल के दौरान अब तक 54 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इन विकास कार्यों में से 13 विकास कार्य पूर्ण हो चुके है, 19 कार्य निर्माणाधीन है तथा 22 कार्यों के टेंडर लगाये गए है।
मंजू हुड्डा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा अपने 13 माह के कार्यकाल के दौरान लगभग 43 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य जिला के ग्रामीण आंचल के सर्वांगिण विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे है। योजना 2021-22 व 2022-23 के तहत 6.87 करोड़ रुपये के 54 कार्य निर्माणाधीन है। योजना 2023-24 के अंतर्गत लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि के कार्य प्राकंलन के लिए पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को भेजे गए है।
26 गांवों में फिरनियों की स्ट्रीट लाइट
जिला परिषद की चेयरपर्सन हुड्डा ने बताया कि शिवधाम योजना के लिए 5 करोड़ 37 लाख रुपये, ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र एवं इंडोर जिम के लिए 6.97 करोड़ रुपये, 26 गांवों में फिरनियों की स्ट्रीट लाइट के लिए 2.48 करोड़ रुपये एवं गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट के लिए 2.07 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किये गए है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से 50 कार्यों की सिफारिशें प्राप्त हुई है, जिनके लिए 12.45 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है तथा इन विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार को बजट की मांग भेजी गई है।
1.95 करोड़ रुपये के टेंडर लगाये
मंजू हुड्डा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी नियमों के अनुसार ई-रिक्शा, आरसीसी पाइप, आरसीसी बेंच, भस्मक मशीन व वाटर कूलर आरओ सहित इत्यादि के लिए 1.95 करोड़ रुपये के टेंडर लगाये गए है। यह सामान सभी वार्डों में समान रूप से वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में जिम के सामान, पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने के लिए 25 लाख रुपये की राशि सदन द्वारा पारित की गई है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल विभाग की 110 सडक़ों में से जिला परिषद को 4 सडक़े स्थानांतरित की गई है। इनमें 3 सडक़ों की मरम्मत के लिए 1.72 करोड़ रुपये के प्राकंलन सरकार को भेजे गए है। जिला परिषद द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिला के ग्रामीण आंचल के सर्वांगिण विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।