जाट कॉलेज में एनएसएस शिविर में मतदान करने की ली शपथ

Amit Grewal

रोहतक। जाट कालेज के एनएसएस के वालंटियर्स ने गांव गढ़ी बोहर में रैली के माध्यम से मतदान जरूर करने, जल बचाने, पर्यावरण बचाने के साथ-साथ नशामुक्त समाज बनाने के प्रति जागरूक किया। साथ ही गांव के शहीद टेकराम राजकीय उच्च विद्यालय में वालिंटियर्स ने ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ मतदान करने के प्रति शपथ भी ली।

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ वालंटियर्स को योग, प्रणायाम और व्यायाम करके किया गया। इसके बाद सभी स्वयं सेवकों और सेविकाओं ने गढ़ी बोहर की गलियों और चौराहों में विभिन्न नारों और संदेशों से ग्रामीणों को प्रत्येक चुनाव में वोट डालने, मतदान में भागीदारी निभाने और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया गया।

सडक़ पर अनुशासन जरूरी

अगले सत्र में गांव की सामुदायिक चौपाल में सडक़ सुरक्षा  विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें ट्रैफिक पुलिस से एएसआई राजेश ने वालिंटियर्स को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कई युवा गैर-जिम्मेदार तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिस कारण घातक सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं।

 

भूमि दर्पण 24

सडक़ सुरक्षा उपायों की अनदेखी, तेज गति में गाड़ी चलाना, नशे में ड्राइविंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि के कारण सडक़ हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन व किसी प्रकार का नशा न करने की शपथ भी दिलाई।

सायंकालीन सत्र में विद्यार्थियों ने एक दैनिक समाचार पत्र में समाचार पत्र छापने की प्रक्रिया को जाना। गढ़ी बोहर गांव में लगाए गए शिविर में कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने विद्यार्थियों को समाजसेवा और देशसेवा से जुडऩे का आह्वान किया।

भूमि दर्पण 24

इस दौरान एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. शमशेर धनखड, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. मनीषा दहिया व सभी स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।

एक नजर:-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रंग बहार-पुष्प उत्सव का हुआ आयोजन

Share This Article
1 Comment