रोहतक : खेल की आवासीय खेल अकादमी हेतु खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 27 मार्च को होंगे। प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों को तिथि के अनुसार निश्चित समय अनुसार दिए गए स्थान पर दस्तावेज लेकर पहुंचने का आह्वान किया गया है। ट्रायल 15 से 23 आयु वर्ग की लड़कियों के होंगे।
एक नजर :Match 4 Tata IPL Update राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया :
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि खेल विभाग द्वारा स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकादमी हेतु 15 से 23 वर्ष आयुवर्ग की महिला खिलाडिय़ों के लिए 27 मार्च को प्रातः 9 बजे से ट्रायल लिये जायेंगे। कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकैडमी हेतु इच्छुक महिला खिलाड़ी निर्धारित तिथि, समय व स्थान अनुसार ट्रायल के लिए उपस्थित हो। यह खिलाड़ी अपने साथ निर्धारित दस्तावेज साथ लेकर आये। इन दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व सत्यापित फोटो प्रति, आधार कार्ड की मूल प्रति व सत्यापित फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र की मूल प्रति व सत्यापित फोटो प्रति, 2 पासपोर्ट साईज फोटो तथा संबंधित शिक्षा संस्था द्वारा जारी शिक्षा मूल प्रमाण पत्र/एडमिशन विड्राल की सत्यापित फोटो प्रति शामिल है।