नेकी राम महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने मत-विचार से बताया कि उनका नेता या मंत्री जन हित के लिए निष्पक्ष रूप से काम करे

Amit Grewal
भूमि दर्पण 24।

लोकसभा चुनावों की घोषण के बाद अब अक्सर पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। नए मतदाता भी अपने मंत्री और नेता को चुनने के लिए तैयार है। इस सिलसिले में भूमि दर्पण 24 की टीम नेकी राम महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मत जानने के लिए पहुंची। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बेधड़क होकर अपनी विचार और मत रखे। छात्र-छात्राओं ने अपने नेता की खूबी बताते हुए तथ्यात्मक तरीके से अपनी बात रखी।

वार्ता की ओर बढ़ते हुए विद्यार्थियों ने मत रखे तो अनिकेत ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने वाला व्यक्ति हमारा लीडर हो, शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी क्रांति लाए जिससे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार मिलता है। छात्र अंशु ने बताया कि वह एक नए मतदाता के रूप है और अबकी बार पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक की जो पार्टियां और सरकारें रही हैं वो विकास का नाम तो देते हैं लेकिन करते कुछ नहीं। छात्र अंशु ने कुछ जन योजनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि वो निकाली तो गरीब और जरूरत मंद के लिए, लेकिन वो निष्पक्ष रूप से जनता तक नहीं पहुंच पाती।


एक नजर: जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में सुनो नहरों की पुकार मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर


महाविद्यालय की छात्रा कुमकुम ने बताया नेता शिक्षित होना चाहिए। सत्ता में आने वाली सरकारें मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करें क्योंकि युवाओं में निरंतर आत्महत्या और सुसाइड के मामले बढ़ रहे है। साथ ही हमारा नेता बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति और पर्यावरण के लिए कदम उठाए।

छात्र विकास ने बताया कि पहली बार वोट करूंगा और युवा के विकास के लिए राहुल गांधी को अपना वोट दूंगा। उन्होंने पार्टी पक्ष पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने केवल लूटने काम किया। राहुल गांधी की पार्टी की समर्थन करते हुए छात्र ने बताया कि जन हित की लिए चलाई गई उनकी रैलियां बदलाव का संदेश दे रही हैं। छात्र ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद पर व्यंग्य किया कि उन्होंने उस क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं किया।


एक नजर: हरियाणा के गुरुग्राम कॉलेज में लड़कियों के बीच हुई हाथापाई ; 3 छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा को पीटा


छात्रा नेंन्शी का कहना है मतदाताओं को चुनाव में दी जाने लुभावन सामग्री गलत है। सत्ता में आने वाले हर नेता और मंत्री की भी परीक्षा होनी चाहिए। आम जन को सोच समझ कर नेता का चुनाव करना चाहिए, किसी के कहने पर अपना मत (वोट) नहीं डालना चाहिए।

Share This Article
2 Comments