एक नजर:MKJK कॉलेज रोहतक मे एनीमिया से मुक्त 31 छात्राओं को किया सम्मानित
कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि विद्यार्थियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना मोबाइल फोन और अपना बैग अपने साथ न लेकर आएं। वे अपने साथ कॉलेज का आईकार्ड, रोल नंबर व पेन ही लेकर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएं। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 09 मई 2024 से शुरू हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं को बगैर किसी रूकावट के करवाने के लिए कॉलेज में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मुख्य द्वार पर सीनियर अध्यापकों की भी स्पेशल चैकिंग व फ्लाईंग में ड्यूटी लगाई गई है।
एक नजर:पृथ्वी पर पेय जल बचाने को आगे आना होगा :- डॉ रविंद्र नांदल
डॉ. राठी ने बताया कि कॉलेज के पांचों परीक्षा केंद्र कैमरों की निगरानी में है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के कर्मियों को जो ड्यूटियां सौंपी गई हैं। वे परीक्षा के दोनों समय के पारियों में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए रोल नंबर लेने लिए काउंटर निर्धारित किए जा चुके हैं।