स्वीप के तहत 12 व 16 अप्रैल को होंगे कार्यक्रम, 12 को मतदाता शपथ व 16 को आयोजित होगी साइकिल रैली

Amit Grewal
डीआईपीआरओ रोहतक।
रोहतक: लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला के सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 16 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे स्थानीय पुलिस लाइन से सर छोटूराम स्टेडियम तक साइकिल रैली भी आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, रोहतक।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से ज़िले में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस अभियान के तहत ही प्रत्येक कार्यालय तथा जिले में स्थित सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ समारोह का आयोजन 12 अप्रैल को किया जायेगा। इसी कड़ी में 16 अप्रैल को साइकिल रैली का आयोजन भी किया जायेगा, जिसके माध्यम से शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा।

साइकिल रैली के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियां

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा है कि साइकिल रैली आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा को साइकिल रैली का ऑवर ऑल प्रभारी बनाया गया है। साइकिल रैली के आयोजन के लिए जिला खेल अधिकारी को नोडल अधिकारी, यातायात व रूट प्रबंधन के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), साइकिल रैली में भाग लेने वालो के लिए पेयजल व रिफ्रेशमेंट के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक तथा मार्केट कमेटी रोहतक के सचिव तथा सिविल सर्जन को प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस के प्रबंधन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
Share This Article
1 Comment