रोहतक। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर स्वीप के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार को जाट कॉलेज में विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए मतदान जरूर से जरूर करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कॉलेज स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. जसमेर सिंह व डॉ. अशोक खासा भी मौजूद रहे।
एक नज़र:स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र ने घर घर जाकर टी.बी. की वैक्सीन के लिए लोगों को किया जागरूक
प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग 25 मई 2024 को होने वाले मतदान में जरूर से जरूर भाग लेंगे। मतदान करने की यह शपथ कॉलेज की कक्षाओं में भी दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि कॉलेज की सभी कक्षाओं में आगामी चुनावों में मतदान करने की शपथ का यह कार्यक्रम अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।
एक नज़र:अरविंद केजरीवाल ने जेल के अंदर से लिखी चिट्ठी
उन्होंने कहा कि मतदान हमारा बहुत बड़ा अधिकार है। इसका प्रयोग करके हम अपना तथा अपनों के भविष्य के लिए बेहतर सरकार बना सकते हैं। इसलिए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता निष्पक्ष निर्भीक जाति वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अगर आप सभी की वोट बन चुकी है तो उसका भुगतान तो करेंगे वहीं साथ ही अपने परिजनों व पड़ोसियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सभी को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और 18 वर्ष की आयु होने पर सभी युवाओं को जागरूक होकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए।
ये रहे उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर डॉ. रमेश डबास, डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अशोक खासा, डॉ. वरूण मलिक, डॉ. अजय कुमार व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक नज़र:रोहतक भिवानी स्टैंड पर दबंगो ने महिला की स्कूटी को बुरी तरह तहस नहस कर दिया